
Barmer news
बाड़मेर। जिले के बालोतरा-सिवाना
क्षेत्र में गुरूवार को झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर दोपहर में और शाम पांच
बजे पंद्रह मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इसके बाद रूक-रूक कर बारिश का दौर चला। बाड़मेर
शहर में गुरूवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बारह बजे के करीब दस मिनट के
लिए बंूदाबांदी हुई। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे तेज आंधी शुरू हो गई। इसके बाद
ठण्डी हवाएं चली। शाम पांच बजे के करीब बूंदबांदी शुरू हुई। पंद्रह मिनट के बाद
बूंदाबांदी रूक गई। इसके बाद आठ बजे हल्की बारिश शुरू हुई। देर रात तक रूक-रूककर
बारिश का दौर जारी था। थारनगरी में रात साठे आठ बजे तक 1.5 एमएम पानी बरसा।
बालोतरा. आधे घंटे तक झमाझम ने शहर को तरबतर कर दिया। पानी भराव वाले
स्थानों पर दो से ढाई फीट पानी बहने लगा। मानसून की आहट के साथ हुई मूसलाधार बारिश
का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। वहीं लगातार तेज गर्मी से तप रहे शहरवासियों ने इससे
राहत की सांस ली। मौसम परिवर्तन पर पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आंधी और वर्षा
का क्रम बना हुआ है। गुरूवार दोपहर साढ़े बारह बजे आसमान के एक छोर से घने काले
बादल छाए। वहीं कुछ मिनट के लिए आंधी चली। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। देखते
ही देखते यह तेजी से बरसनी शुरू हुई। आधे से पौन घंटे तेज बारिश से कई जगहों पर
पानी का भराव हो गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। करीब घंटे भर बाद पानी की
निकासी होने पर हर किसी ने राहत की सांस ली।
रामसर. क्षेत्र में गुरूवार को
बारिश व आंधी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। गुरूवार दोपहर अचानक मौसम बदला और उमस व
गर्मी से लोग बेहाल हुए। देर शाम तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद बारिश शुरू हो गई।
रामसर, गागरिया सहित कई गांवों में बारिश हुई। निसं.
बाटाडू. कस्बे सहित आस-पास
के ग्रामीण अंचलों में गुरूवार दोपहर बारह से पौने एक बजे तक मूसलाधार बारिश हुई।
इससे किसानों, पशुपालकों व व्यापारियों के चेहरे खिल गए। तेज हवा के साथ करीब पौन
घण्टे तक हुई बरसात से कस्बे का बस स्टैंड पानी से तरबतर हो गया। आस-पास के
लूनाड़ा, सिगोडीया, खिपसर, झाख, कानोड़, कोलू, भीमडा, चौखला, रतेऊ व काश्मीर सहित
कई गांवों में दोपहर से शाम तक अच्छी बरसात हुई।
बायतु. क्षेत्र के कवास,
माडपुरा, कोसरीया, कानोड़, सवाऊ समेत कई गांवों में कहीं अच्छी तो कहीं मामूली
बरसात हुई। क्षेत्र में हुई आंशिक बारिश के बाद किसानों ने खेतों की सुध ली। दोपहर
करीब 12 बजे शुरू हुई बरसात से चारों ओर पानी ही पानी हो गया।
भिंयाड़.
आंधी के साथ आई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे की मुस्कान लौटा दी। यहां करीब
पौन घंटे तक जम कर बादल बरसे। कस्बे के रामसरोवर तालाब में मानसून की पहली बारिश से
आवक शुरू हो गई। बिजली गुल होने से लोगों के पसीने छुट गए। कई किसानों ने खेतों में
हल चलाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के बीसूकल्लां, धारवी खूर्द व धारवी कल्लां सहित
कई गांवों में अच्छी बरसात के समाचार हैं।
शिव. क्षेत्र में गुरूवार को हुई
बरसात ने अलग-अलग रंग दिखाए। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं जमकर बादल बरसे। बालासर,
रावत का गांव, गूंगा, हड़वेचा, हड़वा, नेगरड़ा सहित कई गांवों में आंधी के साथ
हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम खुशगवार हो गया। देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित
नींबला, आगोरिया सहित कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई।
गुड़ामालानी. उपखंड
मुख्यालय सहित कई गांवों में गुरूवार को अच्छी बारिश हुई। इसके बाद रूक-रूक कर चले
बरसात के दौर से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बरसात शुरू होते ही कस्बे की
विद्युत आपूर्ति बंद हो गई करीब डेढ़ घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई।
जसोल.
कस्बे सहित आस-पास के गांवों में गुरूवार दोपहर में हल्की आंधी चली। इसके थमने के
बाद बारिश शुरू हुई। करीब आधे घंटे तक हल्की व सामान्य बारिश से जगह-जगह पानी का
भराव हो गया। क्षेत्र के गांवों में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल
उठे। जानकारों के अनुसार पूर्व में कई गांवों में बुवाई योग्य वर्षा हुई थी। ऎसे
में यह बारिश खेतों में खड़ी फसलों के लिए वरदान साबित होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
