10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

India-Pak War: पाकिस्तान पर हमले पर वीरांगना बोली, बधाई हो सा… आपका भारत रच रहा इतिहास

वीरांगना भंवरी देवी की आंखों के आंसुओं में पति की याद है। फिर भी जोश से कहती है, अब कटेगा पाकिस्तान।

2 min read
Google source verification

रतन दवे

राजस्थान के बाड़मेर में एक वीरांगना की आंखों के आंसुओं में पति की याद है। फिर भी जोश से कहती है, अब कटेगा पाकिस्तान। भंवरी देवी वो वीरांगना हैं, जिनके पति भीखाराम के साथ पाकिस्तान ने अमानवीय हरकत की थी। भीखाराम के अंग भंग कर दिए थे। बीते गुरुवार को जब भारत की सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए, उसे देखकर वीरांगना की आंखों में बदले की चमक लौट आई है। वीरांगना ने पति की तस्वीर पर प्रसाद चढ़ाया और कहा, … बधाई हो सा… आपका भारत इतिहास रच रहा है।

करगिल में हुए थे शहीद

बाड़मेर के पातसर गांव के सिपाही भीखाराम करगिल युद्ध के समय जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। युद्ध के दौरान उन्हें पाकिस्तान ने बंदी बनाया। उन्हें अमानवीय यातनाएं देकर अंग भंग कर दिए थे। 11 जून 1999 को जब उनका शव पहुंचा, तो उसे देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा था। वीरांगना ने कहा कि जब मिसाइलों ने लाहौर, कराची में तबाही मचाई, तो कलेजे को ठंडक मिली।

बॉर्डर पर करेंगी मदद

वीरांगना भंवरी ने कहा कि अब वह बाड़मेर के बॉर्डर पर जा रही हैं। वहां महिलाओं के साथ मिलकर सेना के जवानों के लिए भोजन, पानी और अन्य इंतजाम करने का प्रयास करेंगी। वीरांगना के इस जज्बे की हर किसी ने सराहना की है। स्थानीय लोग भी सहयोग के लिए जुटने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में उत्तरलाई ने 10 दिसंबर 1971 चबवाए थे लोहे के चने, पाकिस्तान ने मानी हार