15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़बड़झाला : व्यक्तिगत टांका निर्माण में गड़बड़ी, लाभार्थियों के बदल दिए जॉब कार्ड नंबर!

- धनाऊ पंचायत समिति के कोनरा का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
barmer news

barmer news

बाड़मेर.
मनरेगा योजना में धनाऊ पंचायत समिति के कोनरा ग्राम पंचायत में चहेतों को लाभ देने के उद्देश्य से व्यक्ति टांका निर्माण में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिम्मेदारों ने जॉबकार्ड धारी को दोहरा लाभ देने के लिए ऑनलाइन मैप के दौरान जॉब कार्ड किसी अन्य के नंबर डाल दिए। ऐसे में अब उन्हें व्यक्तिगत टांका निर्माण का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस मामले में जिला परिषद ने जांच के आदेश किए है।


धनाऊ पंचायत समिति की कोनरा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत टांका निर्माण के लिए 99 नए स्वीकृति आवेदन ऑनलाइन किए, जिसकी वित्तीय स्वीकृति विभाग ने जारी कर दी गई है। जबकि इन आवेदकों के पीछे ऑनलाइन मैप किए गए जॉब कार्ड नंबर किसी अन्य के है। ऐसे में जाहिर है कि इन स्वीकृतियों में जिम्मेदार अधिकारियों ने जानबूझकर गलत फिडिंग की गई है।

एसे की गड़बड़ी
मनरेगा साइट के अनुसार व्यक्ति टांका निर्माण की 99 स्वीकृति जारी हुई है। जिसमें प्रथम स्वीकृति टीकम/सरदारा के नाम है, जिसमें जॉब कार्ड नंबर 8590784 दर्ज है। यह नंबर शाहमीर/सिदकी के नाम है। इसी तरह द्वितीय टांका रमेश/मलूका के नाम है, जिसमें जॉब कार्ड 8590749 दर्ज है, जबकि यह जॉबकार्ड अनवर का है। इस तरह सभी आवेदनों में गड़बड़ की गई है।

कलक्टर तक पहुंची शिकायत
ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह की गड़बडी व फर्जीवाड़ा होने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलक्टर को दी। जिला कलक्टर के पास शिकायत पहुंचने के लिए पंचायतीराज विभाग ने जांच करवाने की बात कहीं है।

- शिकायत मिली है, जांच करवा रहे है
कोनरा ग्राम पंचायत की शिकायत मिली है। जिसमें आवेदकों में जॉब कार्ड दूसरे उपयोग में करने की शिकायत है। इसकी जांच करवा रहे है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।- मोहनदान रतनु, सीईओ, जिला परिषद, बाड़मेर