22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

#indo-pak order…बाधा बॉर्डर बन सकता है बाड़मेर का मुनाबाव

पटेल की जयंती पर देश की अंतिम सरहद से रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़े सैकड़ो युवा

Google source verification



गडरारोड़ बाड़मेर. भारत-पाक सीमा मुनाबाव में सोमवार सुबह 7 बजे पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से प्रारंभ किया गया। विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण युवाओं के साथ बीएसएफ के जवानों ने दो किमी, पांच किमी मैराथन दौड़ लगाई। पांच किमी दौड़ में प्रथम हाकमसिंह गिराब, द्वितीय जोगराजसिंह राणसिंह की ढाणी व तृतीय बीएसएफ जवान राठौड़ कीमा व वीरेन्द्र सिंह रहे। वहीं दो किमी दौड़ में मोतीराम गडरारोड़ प्रथम, थिरपालदास जैसिंधर द्वितीय,मनोजकुमार जैसिंधर तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को स्थान अनुसार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f31n3

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान तेजाराम मेघवाल ने कहा कि मुनाबाव बॉर्डर देखने के लिए प्रतिवर्ष सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं। बॉर्डर व्यू प्वाइंट को लेकर केन्द्र सरकार ध्यान दे तो यहां वाघा बॉर्डर जैसा स्थल विकसित हो सकता है। थार एक्सप्रेस के लिए बना अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, गुजरात से तनोट माता जैसलमेर तक बना सैकड़ो किमी भारत-माला रोड़ गुजरात-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पर्यटकों के द्वार खोल सकता हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f31n0

स्थानीय निवासी वीरमसिंह सोढा ने बताया कि गडरारोड में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं।जिसमें रोहिड़ी के मखमली धोरे, गडरा-मुनाबाव बॉर्डर, रेडाणा का रण, केराडू के प्राचीन मंदिर,विशाल रेगिस्तान दर्शनीय स्थलों में लोहा मनवा सकते हैं।