22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगमग रोशनी से नहाएगा बालोतरा नगर का औद्योगिक क्षेत्र,इतने करोड़ होंगे खर्च,जानिए पूरी खबर

- जगमग रोशनी से नहाएगा तृतीय चरण एरिया - सड़क,बिजली और पानी निकासी पर खर्च होगी राशि

2 min read
Google source verification
industrial area

Industrial Area of Balotara Nagar will improve in 5 crore

बालोतरा.नगर के औद्योगिक क्षेत्र का तीसरा चरण आने वाले समय में दूधिया रोशनी से दमकेगा तो सीसी सड़क निर्माण पर उद्यमियों, श्रमिकों को आवागमन में अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। भारत सरकार के एमएसएमईसीडीपी योजना में इस कार्य की स्वीकृत पर यह संभव होगा। इसके लिए सिडबी बैंक ने 5 करोड़ 29 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया है।

नगर के औद्योगिक क्षेत्र प्रथम,द्वितीय व तृतीय चरण में पिछले कई वर्षों में विकास के कार्य हुए हैं। बावजूद इसके आज भी कुछ कमियां होने पर उद्यमियों व श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। औद्योगिक क्षेत्र में सड़कें आधी अधूरी बनी हुई है, तो रोडलाइट व्यवस्था अच्छी नहीं है। सड़कों पर जमा रेत पर, इनके अधूरे निर्माण व बंद एवं खराब रोडलाइट को लेकर हर दिन उद्यमियों, श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। रात्रि के अंधेरे में चोरी, लूट व अपहरण जैसी घटनाएं होने का डर आमजन को सताता है। इस पर लंबे समय से उद्यमी, व्यापारी संगठन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।
रोशनी से जगमगाएगा तीसरा चरण-भारत सरकार ने एमएसएमईसीडीपी योजना में औद्योगिक क्षेत्र के तीसरे चरण में कार्य स्वीकृति जारी की है। इस पर 2 करोड़ लागत से औद्योगिक क्षेत्र में 360 स्थानों पर 80-90 वॉट की एलईडी लाइट लगाई जाएगी। इससे पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठेगा। वहीं, 2.15 करोड़ लागत से 2.07 किलोमीटर दूरी में

सीसी सड़क बनाई जाएगी। शेष राशि से क्षेत्र में पानी निकासी व अन्य कार्य किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि एक से डेढ़ माह में अंतिम स्वीकृति व टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरु किया जाएगा। पांच से छह माह में कार्य पूर्ण होने पर कामकाज व आवागमन में उद्यमियों व श्रमिकों को अच्छी सुविधा मिलेगी।

स्वीकृति जारी, होंगे विकास कार्य- .

भारत सरकार ने योजना में रोडलाइट व सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी की है। बैंक ने ऋण स्वीकृत किया है। अंतिम स्वीकृति के बाद टेण्डर जारी किए जाएंगे। इसके बाद कार्य प्रारंभ होगा। इसमें एक से डेढ़ माह भर का समय लगेगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य होंगे।-

प्रवीण गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी रीको