6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेगिस्तान में औद्योगिक विकास की रुक रही जलधार

- बाड़मेर में 75 प्रतिशत कनेक्शन खारिज तो जैसलमेर में सभी आवेदन लंबित- नियमों के जाल में जाल में उलझी वाणिज्यिक जल कनेक्शनों की प्रक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
रेगिस्तान में औद्योगिक विकास की रुक रही जलधार

रेगिस्तान में औद्योगिक विकास की रुक रही जलधार

सरहद से सटे रेगिस्तानी जिलों बाड़मेर व जैसलमेर में औद्योगिक विकास में पानी कनेक्शन को अनुमति नहीं मिलने से बाधा आ रही है। जानकारी के अनुसार निर्धारित नियमों की बाध्यता को पूरा करने में सरहदी जिलों को परेशानी आने से यह निराशाजनक स्थिति बनी है। बाड़मेर जिले में जहां वाणिज्यिक जल कनेक्शनों के लिए 47 आवेदन मिले थे, उनमें से 12 को ही मंजूरी मिली है। इस दौरान 37 आवेदन खारिज कर दिए गए। उधर, जैसलमेर में वाणिज्यिक जल कनेक्शन के लिए महज 5 कनेक्शनों के लिए ही आवेदन हुए हैं, लेकिन ये सभी लंबित हैं। गौरतलब है कि सभी आवेदन पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने जाने वाले सम क्षेत्र में हुए हैं। जानकारी के अनुसार जैसलमेर के सम क्षेत्र में वाणिज्यिक कनेक्शन देने के लिए अभी तक सरकार नीति निर्धारण का कार्य पूरा नहीं कर सकी है। हालांकि इस क्षेत्र में सम गांव तथा उससे भी आगे तक पीने के मीठे नहरी पानी की लाइन गुजर रही है।

पानी को तरसते धोरे
सम क्षेत्र में पानी के कनेक्शन के लिए 5 आवेदन हुए हैं, जोकि सभी कनोई क्षेत्र से हुए हैं। ये सभी आवेदन अभी लंबित हैं, हालांकि इन्हें खारिज नहीं किया गया है।

अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम
बाड़मेर व जैसलमेर जिले से वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए पानी के कनेक्शनों के लिए जो आवेदन सामने आए हैं, वे अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम हैं। जयपुर से 2450, अजमेर से 554, अलवर से 228, भीलवाड़ा से 115, बीकानेर से 270, जयपुर से 701 और नागौर से 115 आवेदन सामने आए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में प्रावधान ही नहीं
जैसलमेर जिले में राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में वाणिज्यिक जल कनेक्शन दिए जाने के लिए प्रावधान नहीं है। लिहाजा उक्त क्षेत्रों में कनेक्शन नहीं दिए जा सकते।
-जैराराम, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जैसलमेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग