18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंदर जनसुनवाई बाहर फूटा जन आक्रोश

बाड़मेर जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र में गुरुवार को हुई जनसुनवाई के दौरान वार्ड 27 में लम्बे समय से पानी नहीं आने पर व बार बार अधिकारियों को कहने के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए अटल सेवा केन्द्र के बाहर मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
Inside public hearing,Out public outcry

Inside public hearing,Out public outcry

अंदर जनसुनवाई बाहर फूटा जन आक्रोश

वार्ड 27 की महिलाओं ने मटकी फोड़ किया प्रदर्शन
बाड़मेर पत्रिका

जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र में गुरुवार को हुई जनसुनवाई के दौरान वार्ड 27 में लम्बे समय से पानी नहीं आने पर व बार बार अधिकारियों को कहने के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए अटल सेवा केन्द्र के बाहर मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया। पार्षद सुशीला लौहार ने बताया कि वार्ड के मेगवाल बस्ती, भील बस्ती सहित कई इलाकों में एक वर्ष से पानी नहीं आने से लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। एेसे में मजबूरन मटकी फोडऩी पड़ी।

जन सुनवाई में आई 150 परिवेदनाएं
जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनी। आमजन की ओर से पानी, बिजली, रास्ता खुलवाने, आदान अनुदान का भुगतान दिलवाने, मनरेगा का भुगतान दिलवाने, सड़क निर्माण करवाने, सरकारी भूमि एवं ओरण गोचर से अतिक्रमण हटवाने समेत विभिन्न तरह की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने संबंधित उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कांफ ्रेसिंग के जरिए 14 अगस्त को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में जन प्रतिनिधियों एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए।

इन्होने सौंंपे ज्ञापन

धोरीमन्ना के रोहिला पूर्व निवासी राजूराम ने ग्राम सेवा सहकारी समिति लूखू के सहायक व्यवस्थापक को हटाने की मांग की। उन्होने बताया कि व्यवस्थापक की गलत नियुक्ति हुई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिसारनिया के देवीलाल जाखड़ ने ग्राम पंचायत के कार्यो में हुए फर्जीवाड़े की जांच की मांग की। उत्तर पश्चिम भारतीय प्रगतिशील पंच परिषद के गुलशेर खां ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की मांग की । आदर्श चवा के तेजाराम जाट ने ग्राम पंचायत की ओर से किसान के आवासीय भूखंड को नीलाम करने पर दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । दरूडा के नखताराम ने कटाण मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की। देदूसर के ग्रामीणों ने आबादी भुमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग