6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें वैज्ञानिकों की सोच की लगेगी प्रदर्शनी, 365 विद्यार्थी लेंगे भाग

- जिला मुख्यालय पर पहली बार लगेगी प्रदर्शनी

less than 1 minute read
Google source verification
br2201c18.jpg



बाड़मेर. इंस्पायर अवार्ड विजेता अब जिला स्तर पर अपने मॉडल, अभिनव विचार, प्रोजेक्ट आदि की प्रदर्शनी लगाएंगे। पहली बार आयोजित हो रही प्रदर्शनी में जिले के चुनिंदा 365 विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। यह प्रदर्शनी जिला मुख्यालय के महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बाड़मेर में 24 व 25 जनवरी को लगेगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने, मौलिक विचारों की अभिव्यक्ति को इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित होती है।
इसमें चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलती है तो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने मॉडल, अभिनव प्रयोग को दिखाने का अवसर मिलता है। पूर्व में जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन नहीं होता था लेकिन इस बार जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगेगी जिसमें जिले के इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित 365 विद्यार्थी अनिवार्यरूप से भाग लेंगे।
दस फीसदी विद्यार्थियों का होगा राज्य स्तर पर चयन- जिला स्तरीय प्रदर्शनी में से पांच से दस फीसदी विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित सभी विद्यार्थियों को भाग लेते हुए उनके सर्वश्रेष्ठ मॉडल, अभिनव प्रयोग का प्रदर्शन करना होगा।
एनआइएफ के वैज्ञानिक होंगे शामिल
प्रदर्शनी के अवलोकन को लेकर एन आइ एफ नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के वैज्ञानिक शिरकत करेंगे।
निर्देश दिए
जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसमें जिले के सभी 365 इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित विद्यार्थियों का भाग लेना जरूरी है। वे अपने सर्वश्रेष्ठ मॉडल, आइडिया आदि की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सभी सीबीईओ को निर्देश दिए गए हैं। - जेतमालसिंह राठौड, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग