17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुफिया तंत्र कमजोर, 7 दिन बीत गए, नहीं लगा लुटेरों का सुराग

- हाईवे पर 4.56 लाख रुपए की लूट की वारदात का मामला- पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रही है तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
Intelligence system weak, 7 days have passed, no clue of robbers

Intelligence system weak, 7 days have passed, no clue of robbers

बाड़मेर. बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बीएनसी सर्कल के पास व्यवसायी को रोककर नकाबपोश लुटेरों ने मारपीट के बाद आंखों में मिर्ची डालकर 4 लाख 56 हजार रुपए से भरा बैग लूटने के मामले में 7 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा हैं। हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें नकाबपोश लुटेरों की की तलाश में जुटी है।

मामले के अनुसार स्टील व्यापारी मफतलाल पुत्र भंवरलाल अग्रवाल को गत 27 सितंबर की शाम को तीन युवकोंने बाइक रुकवाकर धक्का दिया तथा मारपीट के बाद आंखों में मिर्ची डालकर 4 लाख 56 हजार रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए थे।

वारदात के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर तलाश शुरू की। लेकिन 7 दिन बीतने बाद भी कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

खुफिया तंत्र कमजोर, तकनीकी का सहारा

लूट के मामले में पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। लेकिन सात दिनों में भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

- जांच में जुटे है

पुलिस की टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेंगे।
- मूलाराम, थानाधिकारी, सदर