6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिस में ग्लूकोज लगाकर दे रहे सेवा

- बीमार थानाधिकारी को भेजा आइसोलेशन - सोशल मीडिया पर थाने में कुर्सी पर बैठे ड्रीप चढऩे का फोटो हुआ था वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
Isolation sent to sick police officer

Isolation sent to sick police officer

समदड़ी. समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम चौहान का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने आइसोलेशन पर जाने के निर्देश दिए है। ज्ञात रहे कि थानाधिकारी का बुधवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वे अपने कार्यालय में बैठे मोबाइल पर बात के रहे हंै।

उनके एक हाथ के ड्रीप लगी हुई है। कुछ दिनों से उन्हें वायरल बुखार की शिकायत थी। फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया।

एसपी ने आदेश जारी कर उप निरीक्षक चौहान को रोजनामचा में बीमारी दर्ज कर आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने व पूर्ण स्वस्थ होने पर कार्यालय में आमद आने के निर्देश जारी किए। इस अवधि दौरान पुलिस निरीक्षक प्रेमप्रकाश को

समदड़ी की कमान सौंपी।

ये भी पढ़े...

शिशु रोग चिकित्सक दे रहे टेली मेडीसन सेवाएं

बालोतरा. कोरोना को लेकर नगर के निजी चिकित्सालय विश्रोई हॉस्पीटल व सर्जिकल सेंटर के शिशु रोग चिकित्सक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने टेलीमेडिसन सेवा देना प्रारंभ किया है।

डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि सरकार के लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए उन्होंने यह सेवा प्रारंभ की है। उनके मोबाइल नंबर 9928665397 पर क्षेत्र का किसी मरीज के रोग के लक्षण , रोग की पुरानी हिस्ट्री, दवाईयों की पर्ची बताने पर वे उन्हें प्राथमिक उपचार देते हैं।

गंभीर मरीजों को नजदीक के चिकित्सालय जाकर उपचार लेने की सलाह देते हैं। उन्होंने आमजन से अपील कि की जरूरी होने पर उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचे। कोरोना पर सामान्य बीमारी होने पर घर बैठे उपचार लेवें।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग