6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसोल में आइसोलेशन वार्ड तैयार

जसोल के सरपंच ने पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर अपनी ग्राम पंचायत में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड शनिवार को तैयार कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification
जसोल में आइसोलेशन वार्ड तैयार

जसोल में आइसोलेशन वार्ड तैयार

बाड़मेर पत्रिका.जसोल के सरपंच ने पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर अपनी ग्राम पंचायत में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड शनिवार को तैयार कर दिया है। जसोल के चिकित्सक यहां आने वाले मरीजों का समुचित उपचार करेंगे।

जसोल सरपंच ईश्वरसिंह ने बताया कि कोविड-2 के दौर में ऐसे मरीज जिनको आइसोलेशन की जरूरत है और उनका उपचार घर से अलग रहकर किया जाना जरूरी है,उनके लिए यह वार्ड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में तैयार किया गया है।

यहां पर 25 बेड का इंतजाम है। आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को यहां खाना ग्राम पंचायत और भामाशाह के सहयोग से उपलब्ध करवाया जाएगा।

जसोल के चिकित्साकर्मी उनकी उचित देखभाल करेंगे। उन्होंने बताया कि पत्रिका की ओर से पे्ररित करने पर यह कार्य शनिवार से ही प्रारंभ कर दिया गया है।

इधर, बाड़मेर में तैयार हुआ मजदूर आश्रय स्थल
बाड़मेर पत्रिका. महामारी में महामुकाबला अभियान के तहत बाड़मेर के शिवकर रोड़ स्थित तनसिंह यार्ड में पत्रिका आश्रय स्थल का शुभारम्भ तनसिंह चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को मजदूर दिवस पर किया गया।

यहां 50 मजदूरों के ठहरने और खाने का प्रबंध किया गया है। चैरिटेबल ट्रस्ट के जोगेन्द्रङ्क्षसह चौहान ने बताया कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है।

मजदूरों के पलायन की स्थिति की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से इन मजदूरों को यहां भेजा जाएगा और उनके ठहरने और खाने के साथ ही चिकित्सकीय जांच का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका की यह शुरूआत होने से और भी लोग प्रेरित होंगे।

मजदूरों के ठहरने की परेशानी आने पर ओद्यौगिक क्षेत्र में अन्यत्र भी ऐसे ही आश्रय स्थल बनाकर उनका ठहराव होगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग