
Issues of city development are included in the election agenda
केमिस्ट एसोसिएशन भवन में पत्रिका जन एजेंडा बैठक
शिक्षा प्रणाली में सुधार, शहर विकास के मुद््दे हों चुनाव एजेंडा में शामिल
बाड़मेर . राजस्थान पत्रिका की ओर से रविवार को जन एजेंडा बैठक का आयोजन केमिस्ट एसोसिएशन भवन में हुआ।
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के आमजन, प्रमुख दलों के पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान शिक्षा प्रणाली में सुधार के साथ शहर के विकास को जन एजेंडा में शामिल करने की बात कही। युवाओं ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिए। प्रबुद्धजनों ने कहा कि स्वच्छ छवि का प्रत्याशी होना चाहिए। कार्यक्रम में हरिसिंह कड़वासरा, नीरज परमार, महेश सोनी, अजय आचार्य, मनीष गोदारा, जोगाराम, अचलाराम, जोगेन्द्र बेनीवाल, दिनेश गोदारा, चतुरसिंह रोहिड़ी, तरूण सिंधी, नीरज जोशी, विजयङ्क्षसह खारा, मुकेश धारीवाल, गौरीशंकर, भवानी प्रकाश, विजयसिंह तारातरा, प्रद्युम्नसिंह, उदयसिंह आदि ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने बताए प्रमुख मुद्दे
- शिक्षा प्रणाली में सुधार।
- स्वच्छ हो राजनीति।
- शहर की सड़कें नई बनें।
- सीवरेज सिस्टम सुधरे।
- चिकित्सा व्यवस्था हो बेहतर।
- पेयजल संकट से मिले निजात।
सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज को परखें, फिर करें फॉरवर्ड
बाड़मेर . राजस्थान पत्रिका व फेसबुक की साझा मेजबानी में शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत फेक न्यूज को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए रविवार को सिणधरी सर्कल पर नाटक 'बेवकूफ पर ***** बनाते जा रहे होÓ का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने आमजन को फेक न्यूज से बचने और विरोध करने का संदेश दिया। उन्होंने राय, अफवाह आदि को लेकर जागरूक किया। सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज को परख कर फॉरवर्ड करने की बात समझाई। लेफ्टिनेंट आदर्श किशोर के निर्देशन में नाटक में ममता मेहरा, मंजू, प्रकाश सैन, हरीश, मदन सिंह, विक्रम सिंह, पूनमाराम, प्रेमाराम, उदयराज ने अभिनय किया। एनसीसी और उजास रोवर्स का विशेष सहयोग रहा।
Published on:
26 Nov 2018 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
