6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वागीण विकास के लिए संस्कारी गुणों का होना आवश्यक

सर्वागीण विकास के लिए संस्कारी गुणों का होना आवश्यक- आठ दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ

2 min read
Google source verification
सर्वागीण विकास के लिए संस्कारी गुणों का होना आवश्यक

बाड़मेर. योगाभ्यास करते प्र​शिक्षणार्थी।



बाड़मेर. जांगिड़ जागृति मंच संस्थान की ओर से आयोजित आठ दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ रविवार को स्थानीय राय कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा भवन प्रांगण में जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय के मुख्य आतिथ्य, जांगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जांगिड़ धीर की अध्यक्षता एवं जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल धीर, मंत्री राजेन्द्र बरड़वा व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व बाड़मेर जिलाध्यक्ष बांकाराम जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किय।
मुख्य अतिथि देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय ने जांगिड़ जागृति मंच की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वर्तमान समय मे आवश्यक है । इस शिविर के माध्यम से हमारे बच्चे कई संस्कारी गुणों को आत्मसात करते हुए अपने भविष्य को संवार सकेंगे। सर्वागीण विकास के लिए संस्कारी गुणों का होना आवश्यक है। यही हमारी पहचान है।

अध्यक्ष लव जांगिड़ धीर ने कहा कि इस शिविर में विभिन्न सत्रों में जीवन उपयोगी कार्यक्रम आयोजित होंगे जो बच्चों का ज्ञानवर्धन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं के शारिरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए यह एक उपयोगी शिविर होगा जिसमें वे चरित्र निर्माण के साथ साथ अपने जीवन मे अच्छे गुणों को आत्मसात कर सकेंगे। बांकाराम जांगिड़ ने भी अपने उद्भोधन में बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए उत्साहवर्धन किया ।

शिविर संयोजक अरविंद जांगिड़ ने बताया कि शिविर के आरंभ में सभी बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात देव दर्शन, पूजा अर्चना व आरती कार्यक्रम हुआ। दूसरे सत्र में योग प्रक्षिशक दिलिप तिवाड़ी ने बच्चों को योग,प्राणायाम व ध्यान करवाया। इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में बच्चों को इंग्लिश स्पोकन के टिप्स नरेंद्र जोपिंन ने सिखाए।
अरविंद जांगिड़ ने शिष्टाचार,अनुशासन व अच्छी आदतों के बारे में बताया गया।
कोषाध्यक्ष अरुण जांगिड़ ने बताया कि शिविर का आयोजन 19 जून तक सुबह 7 बजे से 12 तक किया जा रहा है जिसमे विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, कौशल विकास हेतु विभिन्न कार्यशालाये आदि आयोजित की जाएगी। प्रथम दिन शिविर में 65 से अधिक बालक बालिकाओ ने पंजीकरण करवाया है तथा 10 से 20 वर्ष आयुवर्ग के बालक बालिकाए भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में व्यवस्थापक जगमोहन जाँगिड़,अशोक जाँगिड़,ललित जाँगिड़,भरत जाँगिड़, मनोज जांगिड़ आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्षा मगी देवी, किशनलाल जांगिड़,लूणकरण धीर,नवलाराम कुलरिया,अधिवक्ता पन्नालाल जांगिड़, कमल मांकड़, कमल धीर,महेश ओढाना सहित गणमान्य सदस्य व समाज बंधु उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग