
Jagran organized in Pareu
बाड़मेर. पंचायत समिति गिड़ा क्षेत्र के गुलाबभारती मठ परेऊ में सोमवार शाम को जागरण हुआ। वहीं मंगलवार सुबह मंगल आरती के साथ ही संत सम्मेलन हुआ ।
परेऊ महंत ओंकारभारती ने बताया कि जागरण के दौरान भक्तों ने शिव के दरबार में धोक लगा खुशहाली की कामना की। शिवपुरी बालोतरा, कालुभारती गिड़ा, संतोषपुरी, अशोक प्रजापति ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
ओंकारभारती ने नशे की प्रवृत्तियों को त्यागने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा ही जीवन और घर का नाश है। खीमराज सोनी हीरा की ढाणी ने बताया कि मंगलवार सुबह संत सम्म्मेलन हुआ ।
ये भी पढ़े...
केवल नारायण का नाम लेने से होता उद्धार
बाड़मेर. बायतु न्याय वेदांत महाविद्यालय बायतु की सहायतार्थ चल रही भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को कथा व्यास महंत मणिशरण सनातन सुंदरवन ने अजामिल चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि केवल नारायण नाम लेने मात्र से अजामिल जैसे अधर्मी का उद्धार हो गया।
उन्होंने 28 नरकों का वर्णन, हिरण्यकश्यप की कथा, सती चरित्र, भक्त प्रहलाद चरित्र को बड़े ही रोचक ढंग से सुनाया। सचिव दमाराम गौड़ ने बताया कि दानदाताओं ने महाविद्यालय के सहायतार्थ घोषणाएं की।
देवाराम गोदारा, कलाराम, मालाराम, भंवरलाल माली, हीराराम गोदारा, देवीलाल राणेजा, भैराराम राणेजा उपस्थित थे।
गोशाला में शांति यज्ञ का आयोजन
बाड़मेर. निकटवर्ती मोहन गोशाला दांता में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। खेमाराम आर्य ने बताया कि तारातरा मठ सरपंच बालाराम चौधरी व समाजसेवी देवाराम देहडू के आतिथ्य में यज्ञ का आयोजन हुआ। इसके बाद फि ट इण्डिया कार्यक्रम के तहत औषधीय जड़ी बूटियों का वितरण किया गया।
Published on:
04 Feb 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
