
Jalday personnel accused, memorandum submitted
-जलदाय कार्मिकों ने लगाया आरोप, ज्ञापन सौंपा
बाड़मेर. भारतीय जलदाय मजदूर संघ के कार्मिकों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर एससी, एसटी में दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग की। जिला महामंत्री भीखसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिव नगर निवासी एक व्यक्ति ने जलदाय विभाग कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज करवाया है जो कि गलत है।
उन्होने बताया कि कार्मिकों की ओर से बकाया राजस्व वसूली मांगने पर यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रार्थी की ओर से नए कनेक्शन मांगने पर कार्मिकों की ओर से पूर्व में बकाया राशि जमा करवाने को कहा गया। ऐसे में दुर्भावनावश मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
और इधर...
सार्वजनिक प्याऊ पर वाटर कूलर भेंट
बाड़मेर. शहर के रायकॉलोनी स्थित पीपा चौक में बनी सार्वजनिक प्याऊ में सोमवार को महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर की प्रेरणा से संखलेचा परिवार की ओर से वाटर कूलर भेंट किया गया। प्रवक्ता मुकेश बोहरा ने बताया कि मशीन का शुभारम्भ सुमेर गद्मह्यशाला के अध्यक्ष जैठमल जैन ने किया। कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष बाबूलाल संखलेचा, पुरूषोत्तम दर्जी, सम्पतराज लूणिया, दिनेश भंसाली, दिनेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा आदि मौजूद रहे।
Published on:
10 Jun 2019 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
