
Jam at railway gate, accumulation of contaminated water
बालोतरा. राजस्थान पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत सोमवार को नगर के वार्ड 2 की स्वराज बैठक श्रीमाली ब्राह्मण समाज हनुमान वाडिया भवन में सुबह 11 बजे हुई। इसमें बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने भाग लेते हुए पत्रिका के अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। पत्रिका सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी है।
बैठक में मौजूद फरीद तेली ने विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि रेलवे तीसरी फाटक पर जाम लगने से हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है।
संजय जैन ने कहा कि महादेव मंदिर के आगे नाला तोडऩे से दूषित पानी सड़क पर फैलता है। इसका दुबारा सही निर्माण किया जाए। किशोर गोलेच्छा ने कहा कि कुछ स्थानों पर सीवरेज नहीं है।
सीवरेज कार्य किया जाए। रमाशंकर ने बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए इनकी धरपकड़ करवाने की मांग की। सोहनलाल ने पार्किंग व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
ये रहे सुझाव-
वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए
पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए
पौधरोपण की आवश्यकता
बेसहारा पशुओं की धरपकड़ की जाए
ये थे मौजूद-
बैठक में पार्षद मदन चौपड़ा, इब्राहीम, संजय जैन, मुकेश गुप्ता, किशोर गोलेच्छा, रमाशंकर, अमित ओस्तवाल, पारस चौपड़ा, मोहम्मद रफीक, सोहनलाल, बाबूदास वैष्णव, जसराज,छगन,पुखराज, सिताराम माली, सुलेमाल तेली आदि मौजूद थे।
Published on:
22 Oct 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
