28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता फरार, बिचौलिया 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

-बाड़मेर जिले के पादरू कस्बे में एसीबी की कार्रवाई-जोधपुर से पहुंची एसीबी स्पेशल यूनिट ने दबोचा

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता फरार, बिचौलिया 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर में डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता फरार, बिचौलिया 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर. सिवाना उपखण्ड के पादरू कस्बे में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एक मामले में रिश्वत लेते हुए बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेप की भनक लगने पर डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता पहले ही फरार हो गया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी गणपतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह राजपूत निवासी खलवाना नाड़ा पादरू के कृषि कुएं पर गत दो जनवरी को पादरू डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सैनी पहुंचा और बकाया बिल भुगतान करने व अवैध रूप से बूस्टर चलाने का दोषी बताते हुए कार्रवाई नहीं करने व छूट देने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी। टीम ने 6 जनवरी को सत्यापन किया तथा मंगलवार को स्पेशल यूनिट ने परिवादी के फार्म हाउस पर कनिष्ठ अभियंता के कहे अनुसार रिश्वत राशि लेने आया बिचोलिया नारायणसिंह पुत्र इंदरसिंह राजपूत निवासी कांखी हाल पादरू को 20,000 की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उधर कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सैनी को एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही पादरू से फरार हो गया। एसीबी उसकी तलाश कर रही है।
छह महीने में दूसरी बार कार्रवाई
पादरू डिस्कॉम में गत साढ़े पांच महीने के दौरान लगातार बीस हजार की रिश्वत के मामले में दूसरी कार्रवाई हुई है। गत वर्ष 27 जुलाई ब्यूरो जोधपुर ने डिस्कॉम पादरू के तकनीकी सहायक व एक बिचोलिए को 20 हजार की रिश्वत मामले में पकड़ा था। इस मामले में भी परिवादी का मीटर तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सैनी खोलकर ले गए थे। बाद में तकनीकी सहायक द्वारा पीडि़त से मीटर पर कार्यवाही नही करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसे बाद में ट्रेप किया गया।