21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशमिजाज रहने वाली जूही को आखिर मारा क्यूं?..,जानिए पूरी खबर

-पिता की पीड़ा: उसने किसी का क्या बिगाड़ा, सभी का ख्याल रखती थी जूही  

2 min read
Google source verification
Juhi murder case

Juhi murder case

बाड़मेर. हमेशा खुशमिजाज रहती थी हमारी जूही। अच्छी पढ़ी-लिखी और अपने काम में होशियार होने के साथ सभी का ख्याल रखने वाली जूही को आखिर क्यूं मार दिया गया, उसने किसी का क्या बिगाड़ा था। वह तो खुश रहना चाहती थी। अपनी बेटी के बारे में बताते पिता धनराज जोशी का गला भर आया। फिर दूसरे ही पल दृढ़ इच्छा दिखाते बोले, बेटी के हत्यारों को उनके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे। बेटी की हत्या के बाद एक पिता की क्या स्थिति हो सकती है, कुछ वैसी ही स्थिति में वे भी हैं। बेटी से जुड़ी हर एक बात को जानने-समझने में लगे पिता हत्या का वास्तविक कारण जानना चाहते हैं। वे बोले कि उसे क्यूं मार दिया। ऐसा क्या हुआ था कि उसके पति ने ही जान ले ली।

हमें नहीं इन बातों पर ऐतबार
पिता का कहना है कि आरोपितों ने छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करना बताया है। क्या कोई छोटी-मोटी बात पर किसी की हत्या कर सकता है। उन्हेें आरोपितों के बयानों पर ऐतबार नहीं है।

बेटी का घर फिर बस जाएगा, यह आस थी
जूही के पिता बताते हैं कि आरोपित बिल्डर हंसराज को उन्होंने अपने घर के पास वाली जमीन देकर पड़ोस में ही बसाया था। उन्हें क्या पता था जिसे वह अपने पड़ोस में बसा रहे हैं, वह उसकी बेटी का कातिल बन जाएगा। पिता धनराज का कहना है कि जूही को अपनी बहन मानता था हंसराज और राखी भी बंधवाता था। जब जूही का तलाक हुआ तो उसने काफी मदद की थी। तलाक के बाद उसने अपने ***** से उसकी शादी का प्रस्ताव रखा था। हमने सोचा चलो जूही का घर बस जाएगा। इसलिए शादी कर दी थी।

पति-पत्नी के बीच हंसराज ने ही पैदा किया था विवाद
जूही के पिता धनराज का आरोप है कि उनकी बेटी की पहली शादी में पति-पत्नी के बीच विवाद पैदा करने वाला धनराज ही है। उसी ने दोनों के बीच ऐसा फ्रेक्शन डाल दिया कि बात तलाक तक पहुंच गई। इसके बाद आरोपी ने तलाक के मामले में काफी सहयोग किया। फिर उसने अपने ***** से उसकी शादी करवा दी। हमने समझा वह हमारा हितैषी है। पूरा विश्वास बनाकर फिर मेरी बेटी को मार दिया। उसने जूही को अपनी बहन माना था, उसी को मारने के बाद जला दिया। इतनी निर्दयता क्यूं की गई।

आशंकित हैं परिजन
जूही के पिता का कहना है कि आरोपित काफी प्रभावशाली है। अभी चाहे वह जेल में हो, लेकिन आशंका है कि वह उनको तथा परिजन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके चलते वह हमेशा आशंकित रहते हैं। कहीं जाते हैं तो सभी को बता कर निकलते हैं। आरोपित स्थानीय होने के कारण डरे रहते हैं।

पुलिस ये कर चुकी है बरामद
-हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी
-बाड़मेर रजिस्ट्रेशन की कार
-वारदात में काम ली गई माचिस
-मौके से जले मोबाइल के टुकड़े
-पेट्रोल बोतल की बरामदगी बाकी