
Kalabazari: Action against 2 medical stores in Barmer
बाड़मेर. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सेनटाइजर व मास्क की कालाबाजारी का बाजार बढ़ता जा रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर्स पर ज्यादा दाम वसूल किए जा रहे हैं। राजस्थान पत्रिका के 20 मार्च के अंक में '10 का माल 50 रुपए में' प्रकाशित समाचार में कालाबाजारी को उजागर किया गया।
इसके बाद जिला रसद अधिकारी ने शुक्रवार को पांच स्थानों पर जांच करते हुए दो मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की।
राजस्थान खाद्य विभाग के निर्देशों की पालना में जिला रसद अधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने 2 मेडिकल स्टोर्स पर मास्क एवं सेनेटाइजर अंकित दर से अधिक में बेचने पर कार्रवाई कर मौके पर 5-5 हजार का जुर्माना वसूल किया गया।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि जांच दल ने बाड़मेर शहर के कुल 5 मेडिकल स्टोर पर आकस्मिक जांच की। इस दौरान डमी उपभोक्ता बनाकर मास्क एवं सेनेटाइजर खरीदने भेजा।
इस बीच 2 मेडिकल स्टोर पर मास्क की दर अंकित मूल्य से अधिक वसूलने पर जुर्माना वसूल किया गया। दल में प्रवर्तन अधिकारी तेजसिंह मेड़तिया, प्रवर्तन निरीक्षक विनोद परमार, विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश जांगिड़ एवं औषधि निरीक्षक शांतिलाल शामिल रहे।
Published on:
21 Mar 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
