
KarmaVeer surveyed 22 hundred
बालोतरा. सिवाना कोरोना कर्मवीरों की स्वास्थ्य टीम ने कस्बे व गांवों में घर घर लोगों का सर्वे कर रही है। शुक्रवार को 2 हजार 244 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना डॉ. शिवदत्त बोड़ा, डॉ. केवलराम चौधरी, रोशन माथुर, खंगारदान राव ने सुबह 8 बजे से रात 8 तक डोर टू डोर सर्वे किया। अन्य राज्यों से आए 727 लोगों की की जांच कर घरों में रहने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े...
पड़ौसी जिले जालोर से जुड़े ग्रामीण मार्ग बंद किए
मोकलसर. जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर मोकलसर से जालोर को जाने वाले सभी ग्रामीण मार्गों पर आवागमन प्रभावी रुप से बंद किया है।
मोकलसर चौकी के पुलिस कर्मियों ने बताया कि जालोर को जाने वाले सभी ग्रामीण मार्गों पर रेत की पाल बना, खाई खोद व कंटीली झांडिय़ां लगाकर इन्हें बंद किया गया है। इससे की लोगों को परेशानी नहीं होवें।
तारबंदी कर मौहल्ला मार्ग बंद किया
जसोल. कस्बे के वार्ड नं 15 , 16 में वार्डपंच व मौहल्लें के लोगों ने मौहल्ले मेंं अनावश्यक लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए मुख्य द्वार पर तारबंदी की। केवल माली, ओमप्रकाश आदि ने सहयोग किया।
Published on:
13 Apr 2020 02:38 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
