12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक चुटकी सिंदूर की कीमत शहीद की वीरांगना से पूछना

अलबेला व पारीक की कविताओं ने बांधा समाबवंडर की कविताओं ने दर्शकों को हंसाया तो देवल ने सुनाए देश भक्ति तराने

less than 1 minute read
Google source verification
kavi sammelan organized in high school grounds

kavi sammelan organized in high school grounds

बाड़मेर. नगर परिषद की ओर से दशहरा महोत्सव के तहत बुधवार शाम को हाई स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान राज्य भर से आए कवियों ने हास्य, वीर, शृंगार रस सहित कई कविताओं की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

मेला कमेटी अध्यक्ष रेणु दर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ गुलाबपुरा के गीतकार रामू रंगीला ने काव्य पाठ से किया। इसके बाद हास्य रस के कवि हिमांशु बवंडर ने सारी दुनिया बीनणी, धणी है राजस्थान सहित कई कविताएं सुना कर दर्शकों को लोट-पोट कर दिया।

उन्होंने एक चुटकी सिंदूर की कीमत शहीद की वीरांगना से पूछना कविता सुनाकर खूब तालिया बटोरी। इस दौरान हास्य कवि दीपक पारीक ने बच्चों को संस्कार दे हाथ में मोबाइल नहीं दें।

सीता हरण का बदला ये लोग ले रहे की कविता प्रस्तुत की। उन्होने रावण दहन की कविता सुनाते हुए भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया और कहा कि मेरे दहन के लिए लाए गए पटाखे पार्षदों के बच्चें फोड रहे की कविता सुनाकर तालियां बटोरी।

इस मौके पर शृंगार रस की कवियत्री सुमित्रा सरल ने कविता पाठ किया। वीर रस कवि सिद्धार्थ देवल ने देश भक्ति कविता सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा जगाया। श्रोताओं ने भारत माता के जयकारे लगाए। लाफ्टर चैलेंज चैम्पियन सुरेश अलबेला की कविता ने समा बांधे रखा।

कार्यक्रम में बद्री बसंत सहित कई कवियों ने प्रस्तुति दी। देर रात तक कविताओं का दौर जारी रहा। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी कैलाशचंद्र, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अनिल व्यास, शारदा परमार, सुआ देवी भील, तरूण सिंधी, राजुदेवी, बलवीर माली, किशोर शर्मा, निर्मला देवी, दीपक परमार आदि मौजूद रहे।