
बाड़मेर। विवाहिता पर केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने के मामले में आरोपी पति व ससुर को जेल की हवा खानी पड़ी। इससे पहले महिला को गंभीर हालत में बाड़मेर ले जाया गया लेकिन, हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रैफर कर दिया। इस बीच रास्ते में विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पहुंचकर न्यायाधीश ने विवाहिता के बयान ले लिए।
झुलसी महिला बोली- पसंद नहीं आई तो लगाई आग
पुलिस के अनुसार गत सात जुलाई को इस्मत उर्फ ईशू (19) पत्नी सुमार खान निवासी सियाणी सुबह अपने घर पर बैठी थी। उसके पति व ससुर ने उस पर अचानक केरोसिन उड़ेल दिया और आग के हवाले कर दिया। आग में लिपटी पीडि़ता के चिल्लाने पर अफरा-तफरी मच गई। महिला को आग से घिरा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने झुलसी महिला को तत्काल जिले के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे जोधपुर रैफर कर दिया। बीच रास्ते में बायतु के नजदीक पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतका के पिता ने दहेज हत्या का रायसार थाने में मामला दर्ज कराया।
न्यायाधीश ने विवाहिता के दर्ज किए बयान
मामले को लेकर रामसर पुलिस ने शहर कोतवाली पुलिस को तुरंत जानकारी दी कि न्यायाधीश के समक्ष पीड़िता के तुरंत बयान करवा दिया जाए। इस पर अस्पताल पहुंचकर न्यायिक मजिस्टे्ट ने बयान लिए। इसके बाद तुरंत जोधपुर के लिए रैफर किया। मृतका ने गंभीर हालत में मीडिया के सामने कहा कि मेरे पति व ससुर ने अचानक करोसिन छिड़क कर आग लगा दी। पति को मैं पसंद नहीं थी। कई बार मुझे घर से बाहर निकलने के लिए भी कहा गया। चौहटन पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति सुमार खां व ससुर सखीखां निवासी सियाणी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है ।
Updated on:
12 Jul 2018 06:45 pm
Published on:
12 Jul 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
