
Kharif Crop Insurance claim should be issued soon- Revenue Minister
बाड़मेर. बाड़मेर व जालोर जिले में फसल बीमा 2018 के किसानों को खरीफ क्लेम वितरण में हो रही देरी के संबंध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को शासन सचिवालय में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में राजस्व मंत्री ने एमएनएफ सी के निर्णय के बाद की प्रगति के संबंध में जानकारी चाही जिस पर बीमा कम्पनी और कृषि विभाग के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि अभी तक क्लेम राशि के संबंध में गणना नहीं हुई है।
भुगतान नहीं होने पर जताई चिंता
राजस्व मंत्री ने किसानों को खरीफ क्लेम का भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में शीघ्र आंकलन करने की हिदायत दी और कहा कि किसानों के हितों के साथ कुठाराघात नहीं होना चाहिए।
अगर किसानों को पूरा क्लेम नहीं मिलेगा तो राज्य सरकार इस संबंध में केन्द्र सरकार के स्तर पर वापस प्रयास किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में वर्ष-2018 में 2900 गांव अकालग्रस्त घोषित किए गए थे। यहां सूखे से 4.50 लाख किसान प्रभावित थे। राज्य सरकार ने 1233 करोड़ रुपए किसानों को क्लेम देने का दावा किया था।
और इधर...
स्वीकृत आवास से समय पर करें पूर्ण
शिव. क्षेत्र के हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथग्रामीणों ने शिरकत की।
ग्राम विकास अधिकारी गोपालसिंह भाटी, पंचायत प्रसार अधिकारी भगवानसिंह राठौड़ ने विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।
तकनीकी सहायक मोहनसिंह मेड़तिया ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कनिष्ठ लिपिक चेतनदास, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अनवर खान, पशुपालन विभाग के कमलकिशोर, अनोपसिंह उपस्थित रहे।
Published on:
10 Sept 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
