
Kidnapping of minor, death of father, charge of murder
बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र के जसाई गांव की एक नाबालिग के अपहरण का मामला महिला थाने में दर्ज हुआ। अपहरण की वारदात के बाद नाबालिग के पिता की अचानक मौत हो गई। मामले में मृतक के ससुराल पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीण थाने में रिपोर्ट पेश की।
पुलिस के अनुसार महिला थाने में गुरुवार को नाबालिग को शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला आरोपी भीखसिंह रेडाणा के खिलाफ दर्ज हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। घटना के बाद नाबालिग के पिता की अचानक मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया।
मामले में संदेह होने पर मृतक के ससुराल पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीण थाना पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिली है, मामले की जांच कर रहे है।
Published on:
04 Jan 2020 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
