21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ भरी हुंकार- अब नहीं बचेगी ‘सरकार‘, ‘तीसरा मोर्चा‘ होगा दावेदार!

किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ भरी हुंकार- अब नहीं बचेगी ‘सरकार‘, ‘तीसरा मोर्चा‘ होगा दावेदार!

2 min read
Google source verification
Kisan Hunkar Rally

प्रदेश में तीसरे मोर्चे की पैरवी कर रहे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को बाढ़मेर में किसान हुंकार रैली में कहा कि राज्य सरकार ने किसान, गरीब व बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है। पूरे प्रदेश में आम आदमी कह रहा है कि यह सरकार तो गई। ऐसे में अबकी बार तीसरा मोर्चा सत्ता पर काबिज होगा।

Kisan Hunkar Rally

राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने बारी-बारी से जनता को लूटा है। किसानों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।

Kisan Hunkar Rally

बेनिवाल ने कहा कि किसान हुंकार रैली से केंद्र व राजस्थान की सरकार कांप रही है।

Kisan Hunkar Rally

नेताओं के फोन आ रहे हैं? स्थिति कितनी दयनीय हो गई है, देखिए आलू सडक़ पर है और किसान का बेटा लालू जेल में है।

Kisan Hunkar Rally

विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ने धन्नासेठों का 52 लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। बैंकों ने उनके खाते डूबत में डाल दिए, लेकिन किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर की बात है उल्टा सरकार उनकी जमीन कुर्क कर रही है।

Kisan Hunkar Rally

वक्ताओं ने रिफाइनरी के मामले में भाजपा व कांग्रेस सरकारों को घेरा।

Kisan Hunkar Rally

सरकार को चेताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दे दो वरना हम सत्ता पर डाका डालने की तैयारी कर रहे हैं।

Kisan Hunkar Rally

Kisan Hunkar Rally