28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, बाड़मेर में कहां से आ रही है तुर्की की पिस्टल

बाड़मेर में अब तुर्की की पिस्टल और अन्य हथियार आने शुरू हो गए हैै। इन हथियारों की सप्लाई कौन कर रहा है? तस्करों के हाथ में ये हथियार कैसे पहुंचे और किस तरह पुलिस ने इनको पकड़ लिया। एक नहीं छह पिस्टल, 14 मैग्जिन और 17 कारतूस बरामद हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification
जानिए, बाड़मेर में कहां से आ रही है तुर्की की पिस्टल

जानिए, बाड़मेर में कहां से आ रही है तुर्की की पिस्टल

बाड़मेर.
बाड़मेर में अब तुर्की की पिस्टल और अन्य हथियार आने शुरू हो गए हैै। इन हथियारों की सप्लाई कौन कर रहा है? तस्करों के हाथ में ये हथियार कैसे पहुंचे और किस तरह पुलिस ने इनको पकड़ लिया। एक नहीं छह पिस्टल, 14 मैग्जिन और 17 कारतूस बरामद हुए है। डीएसटी टीम व सदर पुलिस ने रविवार को सरणू गांव में कारज़्वाई कर दो जनों के कब्जे से 6 पिस्टल सहित 14 मैग्जीन तथा 17 कारतूस बरामद किए। इनमें से एक तुर्की की अत्याधुनिक जीगाना पिस्टल का देशी वर्जन शामिल है। बीते पंद्रह दिन में पुलिस ने अवैध अथियार के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई की है। इसमें कुल 12 पिस्टल तथा 29 कारतूस बरामद कर पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिले में अवैध मादक पदार्थों के बाद हथियारों की तस्करी बढ़ती जा रही है। पुराने तस्कर अपराध के क्षेत्र में युवाओं व नए लोगों को आगे कर रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसटी तथा पुलिस चौकी चवा प्रभारी हनुमानराम को सूचना मिली कि दो तस्कर बाड़मेर, सिणधरी व सांचौर क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने के लिए निकले हैं। इस पर पुलिस ने सरहद सरणू में नाकाबन्दी कर करणदास 23 पुत्र चेतनदास संत निवासी रावतसर तथा हनुमानराम सारण 21 पुत्र हरीराम जाट निवासी कुम्भाणियों का तला धनाउ को रुकवा कर तलाशी ली। इस पर उनकी स्पोट्र्स बाईक की सीट व पेट्रोल टंकी के नीचे छिपाकर रखी छह अवैध देशी पिस्टल तथा 14 मैंगजीन व 17 कारतूस बरामद किए।
क्या है जीगाना पिस्टल
जीगाना पिस्टल तुर्की की अत्याधुनिक पिस्टल है। तस्कर व गैगस्टर इसकी बड़ी कीमत को भी तैयार हो जाते हैं। यह पिस्टल कभी जाम नहीं होतीं तथा एक ही बार में 15-17 राउंड फायर कर सकती है।

Story Loader