17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कहां चली ऐसी तेज हवाएं कि झौंके की गति 62 किमी प्रति घंटा

मौसम ने ऐसा पलटा मारा है कि सर्दी छू मंतर हो गई और अब आंधी और तेज हवाओं ने झकझोर दिया। रेगिस्तान में रेत उड़कर आसमान छूने लगी और गांव सहित शहर में गृहणियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जानिए कहां चली ऐसी तेज हवाएं कि झौंके की गति 62 किमी प्रति घंटा

जानिए कहां चली ऐसी तेज हवाएं कि झौंके की गति 62 किमी प्रति घंटा

- बाड़मेर में चली 39 किमी प्रतिघंटा से हवा
62 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार का झौंका..गिरा गया पेड़, टूटे तार और उड़े शामियाने
बाड़मेर पत्रिका.
मौसम ने ऐसा पलटा मारा है कि सर्दी छू मंतर हो गई और अब आंधी और तेज हवाओं ने झकझोर दिया। रेगिस्तान में रेत उड़कर आसमान छूने लगी और गांव सहित शहर में गृहणियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। जिन घरो ंमें शादियां है वहां टेण्ट वालों के लिए शामियाने संभालना मुश्किल हो गया है। इन हवाओं ने फिर बुखार और खांसी के मरीज बढ़ाने के संकेत दे दिए है।
मौसम का यह हाल हफ्ताभर रहेगा
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मौसम का यह हाल अभी हफ्ताभर तक रहेगा। अभी तापमान 32 डिग्री पहुंच गया हैै। तापमान 30 डिग्री के करीब ही रहेगा,इसकी वजह हवाएं है। मौसम में बारिश की गुंजाइश कम है।
झोंका 62 किमी का
तेज रफ्तार हवाओं की गति तो 39 किमी प्रति घंटा ही है लेकिन बीच-बीच में झोंका चलता है वह 62 किमी प्रति किमी का रहता है। इतना तेज झोंका चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त है।
यह झोंका गिरा रहा पेड़, हिला रहा खंभे
रेगिस्तान में इन तेज झोंको ंकी वजह से ही पेड़ और डालियां टूटने लगी है। खंंभों के तार टूट रहे है। इनकमटैक्स ऑफिस के आगे पांच खंभे गिर गए। बॉर्डर के इलाकों में तार टूटे है। यह तेज झोंका इस तरह से झटका दे रहा है कि जिन घरों में शादियां है वहां शामियाने संभालना मुश्किल हो गया है। टैंट को हवा के साथ लेकर उडऩे लगी है।