scriptKnowledge of mother tongue coming in the way | आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य | Patrika News

आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य

locationबाड़मेरPublished: Nov 12, 2022 11:59:17 pm

Submitted by:

Dilip dave

निजी स्कूलों, अन्य राज्यों में पढ़े अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा

br1311c10.jpg

दिलीप दये. बाड़मेर. पहले तो सरकार ने ही अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में नहीं करवाई और प्रदेश से दस हजार युवाओं से अंग्रेजी मीडियम की अनिवार्यता के साथ महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर नियुक्ति के आवेदन मांगे। यह शर्त प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों के बाद स्नातक, प्री-डीएलएड और प्री-बीएड करने वाला कोई अभ्यर्थी पूरी नहीं कर पा रहा। क्योंकि दो साल पहले तक प्रदेश के किसी सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम नहीं था। इन स्कूलों की शुरुआत ही अब हुई है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश पात्रताधारी युवा रोजगार को तरस जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.