13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलभ कॉम्पलेक्स का अभाव, पानी का संकट, व्यापारी परेशान

- कृषि उपज मण्डी में सुविधाओं की कमी - तीस दशक पुरानी मण्डी, नहीं ले रहे सुध

2 min read
Google source verification
सुलभ कॉम्पलेक्स का अभाव, पानी का संकट, व्यापारी परेशान

सुलभ कॉम्पलेक्स का अभाव, पानी का संकट, व्यापारी परेशान

बालोतरा. स्थानीय श्री वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी में पेयजल व सुलभ कॉम्पलेक्स सुविधा के अभाव में हर दिन व्यापारियों, श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। वर्षों से परेशान व्यापारी कई बार कृषि मण्डी प्रशासन को समस्या से अवगत करवाकर सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन मण्डी प्रशासन इस पर ध्यान तक नहीं दे रहा है।
शहर में 30 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने नगर के मूंगड़ा रोड पर कृषि मण्डी का निर्माण करवाया था। इसका नामकरण श्री वीर दुर्गादास राठौड़ किया था। तब से यहां मण्डी का संचालन हो रहा है। वर्तमान में यहां करीब 90 दुकानें संचालित हो रही हैं। हर जरूरत का सामान मण्डी में उपलब्ध होने पर क्षेत्र भर से व्यापारी व लोग यहां खरीदारी करने आते हैं।

पेयजल, सुलभ सेवा का अभाव, हजारों परेशान- नगर के कृषि उपज मण्डी में पेयजल की माकूल व्यवस्था नहीं है। एक प्याऊ बनी हुई है। इसका संचालन सही नहीं हो रहा है। यहां सफाई व्यवस्था हरदम बिगड़ी रहती है। दुकानों में नल कनेक्शन सुविधा नहीं होने पर व्यापारी मोल पानी डलवाते हंै। सुलभ कॉम्पलेक्स के अभाव में शौचनिवृत्ति को लेकर व्यापारियों, श्रमिकों व खरीदारों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है।
पेयजल व्यवस्था नहीं-

मण्डी में पेयजल व्यवस्था अच्छी नहीं है। एकमात्र प्याऊ का संचालन सही रूप से नहीं होता है। मोल पानी मंगवाना पड रहा है। -
पवन किशोर जिन्दल

सचिव
व्यापार मण्डल कृषि मंडी

सुलभ कॉम्पलेक्स का अभाव- तीस वर्ष से नगर में मण्डी संचालन हो रहा है, लेकिन सुलभ कॉम्पलेक्स जैसी जरूरी सुविधा अभी भी नहीं है। इस पर हर दिन परेशानी उठाते हैं।-

राजूसिंह

सिर्फ आश्वासन-मण्डी में पेयजल व सुलभ कॉम्पलेक्स सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर कई बार मण्डी प्रशासन से मांग की,लेकिन आश्वासन ही मिले। इस पर हर दिन परेशानी उठाते हैं।

किशोर राजपुरोहित

व्यवस्था नहीं-

मण्डी में पेयजल व्यवस्था अच्छी नहीं है। एकमात्र प्याऊ का संचालन सही रूप से नहीं होता है।

किशोर