28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्लोगन लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

प्रतियोगिता का आयोजन जिला रसद विभाग की ओर से किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
स्लोगन लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

स्लोगन लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

बाड़मेर. उपभोक्ता जागृति व अधिकारों के कानून, सही माप तोल की जानकारी, हॉलमाकिंग के संबंध में स्लोगन लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जिला रसद विभाग की ओर से किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नि:शुल्क पंजीकरण करवाना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है। प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 5100, तृतीय पुरस्कार (03) 2100 रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार (10) 1100 रुपए दिए जाएंगे। प्रतिपोस्टर दी गयी थीम पर आधारित हाथ से बनाए होने चाहिए। व्यास ने बताया कि पोस्टर कैनवास, कपड़े, कागज एवं किसी भी माध्यम पर बनाए जा सकते हैं। पोस्टर कम से कम ।4 साइज का होना चाहिए। प्रतिभागी पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता दोनों में भाग ले सकता है।

प्रतिभागी से पोस्टर प्रतियोगिता में एक ही प्रविष्टि स्वीकृत की जाएगी। प्रतिभागी स्वयं ही वास्तविक आवेदक होना चाहिए। पोस्टर प्रतिभागी का स्वयं का मूल विचार होना चाहिए। प्रतिभागी अपना पोस्टर ई-मेल द्वारा competition.consumeraffairs.raj@gmail.comगूगल फॉर्म द्वारा https://forms.gle/74RwPAiZ7FaPVNUG6 एवं व्हाट्सएप 6367407098 के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।