
barmer
बाड़मेर।स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर जोशियों का निचला बास में रविवार को अभिभावक सम्मलेन हुआ। मुख्य वक्ता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ चरित्रवान बनने की सीख दी जाए। शिक्षा के साथ संस्कार नहीं मिले तो वह शिक्षा किसी काम की नहीं रहेगी। चैनाराम चौधरी ने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर में बालक को संस्कार एवं नैतिक मूल्यों कि शिक्षा दी जाती है। एेसे विद्यार्थी देश व समाज के लिए सही मार्गदर्शक बनते हैं।
इस मौके भगवानदास मालू, समिति के मंत्री वासुदेव व्यास, जिला संघ चालक पुखराज गुप्ता, तेजराज कपूरिया, हनुमान बोहरा, मनीषा सोनी, वंदना तापडिय़ा, प्रधानाचार्य संगीता जोशी, महेश सोनी आदि मौजूद थे। इसी तरह आदर्श विद्या मन्दिर ढाणी बाजार में रविवार को अभिभावक सम्मेलन हुआ। मुख्य वक्ता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य नौकरी प्राप्त करना नहीं, अपितु संस्कारी व देशभक्त बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतमचन्द सिंघवी तथा मुख्य अतिथि शंकरलाल पड़ाइया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य विजय जोशी एवं पंकज व्यास ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
