6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुआ पहुंचा बाड़मेर के गांवों में, हरिण का ​किया ​शिकार, मची दहशत

- ग्रामीण डर के साये में काट रहे रातें

2 min read
Google source verification
br0305c46.jpg

तेंदुआ के हमले का ​शिकार हुआ हरिण।

बालोतरा. पिछले कुछ दिनों से गांवों में एक जंगली जानवर घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वह तेंदुआ है। ग्रामीणों ने अभी तक तेंदुआ नहीं देखा है,लेकिन पंजे के निशान के अनुसार वे तेंदुआ होने की बात कह रहे हैं। वन विभाग ने इसके होने की पुष्टि नहीं की है। जबकि पगमार्क के अनुसार तेंदुआ होने की आशंका जरूर जताई है।

यह भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे

विभाग के अनुसार संभवत : यह जालोर क्षेत्र की पहाडियों से होते हुए क्षेत्र के गांवों में पहुंचा है। एक पखवाड़ा पहले भी यह जानवर क्षेत्र में पहुंचा था। लेकिन उस समय भी ग्रामीणों को यह नजर नहीं आया था। खोजबीन में विभाग को भी दिखाई नहीं दिया था। ग्रामीणों में सिवाना के पहाड़ी क्षेत्र के गांव पिपलिया, वालियाना, इंद्राणा व बुडीवाडा आदि गांवों में पिछले कुछ दिनों से कथित तेंदुआ होने की चर्चा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच- छह दिन से यह हिंसक जानवर क्षेत्र के गांवों में घूम रहा है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार रविवार रात क्षेत्र के गांव पिपलिया, वालियाना के जंगल में विचरण करते हुए तेंदुआ ने एक हरिण का शिकार किया। जंगल में हरिण मृत पड़ा मिला। इसके पास हिंसक जानवर के पंजे के निशान थे।

यह भी पढ़ें: tतीन साल से पन्द्रह हजार पदोन्नति कर रही सरकार के आदेश का इंतजार

इनका कहना है
एक पखवाड़ा पहले क्षेत्र में एक हिंसक जानवार पहुंचने की सूचना पर उसके पगमार्क लिए। जांच के अनुसार पैर के निशान तेंदुआ के थे। खोजबीन करने पर तेंदुआ नहीं मिला। कुछ दिन पहले ही हिंसक जानवर फिर आने की सूचना मिली है। रविवार रात क्षेत्र के एक गांव में हरिण का शिकार करने की सूचना पर टीम को वहां भेजा और उसके पगमार्क लिए। ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने की बात नहीं बताई। पगमार्ग के अनुसार संभवत: यह तेंदुआ ही है। इसकी खोजबीन जारी है। ग्रामीण विशेषकर अधिक सतर्कता बरतें। -माखनलाल शर्मा, रेंजर, वन विभाग सिवाना


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग