17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर व क्षेत्र में हल्की वर्षा, सर्दी बढ़ी

अल सुबह शहर व क्षेत्र में बहुत से स्थानों पर हल्की वर्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Light rain and cold winter in city and region

Light rain and cold winter in city and region

बालोतरा. मौसम में बदलाव पर मंगलवार अल सुबह शहर व क्षेत्र में बहुत से स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। इससे जगह-जगह पानी का भराव होने व इससे कीचड़, गंदगी बढऩे से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम में सर्दी बढऩे पर शाम को बाजारों में चहल-पहल कम दिखाई दी।

मौसम में बड़े बदलाव पर मंगलवार अलसुबह शहर व क्षेत्र में बहुत से स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। सुबह चार बजे हुई वर्षा पर बहुत से जनों को इसके होने की जानकारी ही नहीं हुई।

सुबह जगे तो उन्हें वर्षा होने की जानकारी हुई। रूक-रूक कर करीब 15 मिनट हुई वर्षा से जगह-जगह पानी का भराव हो गया। इससे बढ़े कीचड़, गंदगी पर आवागमन में लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। वातावरण में नमी रहने पर पूरे दिन मौसम सर्द रहा।

शाम के वातावरण में अधिक ठण्डक बढऩे पर सूर्यास्त बाद ही अधिकांश लोग घरों में कैद हो गए। इससे शहर, कस्बों, गांवों में चहल-पहल व रौनक कम दिखाई दी।

पादरू-पादरू, मिठौड़ा, कुंडल, इटवाया, धनवा, धारणा आदि गांवों में सोमवार देर रात वर्षा हुई। करीब पन्द्रह मिनट हुई वर्षा से मौसम में ठण्डक बढ़ गई। इससे लोग परेशान नजर आए। वर्षा से फसलों को फायदा होने को लेकर किसान उत्सुक दिखाई दिए।

ये भी पढ़े...

शीतलहर बढ़ा रही सर्दी का असर

बाड़मेर. थार में सुबह-शाम चल रही ठंडी हवा ने सर्दी बढ़ा दी है। शाम को तेज हवा चलने से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया तो कइयों ने अलाव का सहारा लिया।

तिब्बती बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आई। मंगलवार को बाड़मेर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री व न्यूनतम 15.7 दर्ज किया गया।