28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कडक़ी, बादल गरजे, बरखा से मौसम सुहाना

तेज गर्मी से मिली राहत, दिन में चला आंधी का दौर

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली कडक़ी, बादल गरजे, बरखा से मौसम सुहाना

बिजली कडक़ी, बादल गरजे, बरखा से मौसम सुहाना

समदड़ी. दिन भर की तेज गर्मी के बीच आसमान में बादलों की घटाटोप बनी रही। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और आसमान में काले घने बादल छाने लग गए। इस बीच चली हवाओं से मेघ बरस पड़े। स्थानीय कस्बे में शाम को साढे़ चार बजे हल्की बूंदाबांदी का दौर प्रारम्भ हुआ जो कुछ पल में ही तेज हो गया। करीब दस मिनट तक तेज बरसात होती रही। इससे कस्बे के सडक़ मार्गों पर पानी जमा हो गया।

समदड़ी सहित आस पास के गांवों में भी कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी हुई है। तेज मेघ गर्जना के साथ हल्की बरसात से एक बारगी मौसम सुहाना हो गया मगर बाद में उमस बढ़ गई। बिजली कटौती से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पाटोदी. स्थानीय कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में आंधी के साथ रिमझिम बारिश हुई व रेत के बवंडर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा वहीं। गर्मी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कहीं दुकानों व मकानों के छप्पर उड़े।

घरों में आंधी के कारण धूल से घर में भी रेत जमा हुई। इस दौरान दो घंटे बिजली ठप रही।

Story Loader