5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच घरों में रोशनी, पन्द्रह में अंधियारा

- मुहड़ों की ढाणी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुटीर योजना का बुरा हश्र - अधूरा काम छोड़ कर गए जिम्मेदार

2 min read
Google source verification
Lights in five houses, darkness in fifteen

Lights in five houses, darkness in fifteen

बाड़मेर. भिंयाड़ ग्राम पंचायत धारवीकला का राजस्व गांव मुहड़ों की ढाणी जिम्मेदारों की अनदेखी का दंश भुगत रहा है। यहां पंडित दीनदयाल ग्रामीण कुटीर योजना के तहत विद्युतीकरण होना है, लेकिन लम्बे समय से नहीं हो रहा। बीस घरों की बस्ती में से पांच घर रोशन हुए और पन्द्रह को अंधियारे में रहना पड़ रहा है।

वहीं बताया यह जा रहा है कि विद्युत पोल उपलब्ध नहीं है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार खम्भे आए हुए हैं, लेकिन जानबुझ कर कनेक्शन नहीं किए जा रहे हैं।

मुहड़ों की ढाणी के बीस परिवारों ने 2017 में उक्त योजनान्तर्गत फाइलें जमा करवाई, जिसके बाद उम्मीद थी कि जल्द घर रोशन होंगे। इस दौरान डिमांड नोटिस आए तो राशि भरी तब लगा अब तो विद्युत कनेक्शन हुआ समझो, लेकिन एेसा नहीं हो पाया और इंतजार लम्बा होता गया।

स्थिति यह है जिम्मेदार कम्पनी के कार्मिकों ने कुछ समय पहले पांच घरों तक रोशनी पहुंचाई और दूसरे गांव में कार्य आरम्भ कर दिया।

इसके बाद वंचित परिवार के लोग कई बार कनेक्शन की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीण लूणदान मोहड़ ने बताया कि लूणदान, गिरधारीदान, डालूराम जाट, महेशाराम जाट, अचलाराम जाट व अन्य ग्रामीणों के घरों में विद्युतीकरण नहीं किया गया है।

विद्युत पोल आते ही कार्य शुरू-

धारवी कला ग्राम पंचायत में विद्युत पोल आने के तुरंत बाद काम चालू किया जाएगा। जल्द ही पता करवा विद्युतीकरण किया जाएगा।

- उम्मेदाराम, कनिष्ठ अभियंता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुटीर विद्युतीकरण योजना

ये भी पढ़े

तीन दिन से बिजली बंद,लोग परेशान

बाड़मेर. धोलानाडा ग्राम पंचायत धोलानाडा में पिछले तीन से विद्युत आपूॢत ठप होने पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने जीएसएस का घेराव भी किया, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन से गांव में कृषि कुओं पर ना तो सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है और ना ही गांव में आपूर्ति हो रही। एेसे में बोर्ड परीक्षा में लगे विद्यार्थी भी परेशान है। कृषि कुओं पर बिजली आपूर्ति नहीं होने से टिड्डी के हमले के बाद बची फसलें भी चौपट हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग