
रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को हक व अधिकार मिले
बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार शाम को क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांभरा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। चौधरी सर्द रात में देर रात्रि 11 बजे तक किसानों से सवांद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रिफाइनरी स्थल की ग्राम पंचायत होने से एक-एक परिवादी की समस्या को समझा एवं हल करने के प्रयास किए। राजस्व मंत्री ने कहा कि पंचायत की वंचित ढाणियों को आने वाले समय मे पीने के पानी से जोडऩे की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय मे आगे बढऩे का इकलौता कोई माध्यम है तो वो शिक्षा है। उन्होंने भील समाज के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भील समाज के लिए अतिरिक्त योजना बनाने के लिए हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है। उस योजना में भील जाति के लिए क्या क्या आवश्यकता है वो बन चुकी है उसके अनुरूप आने वाले समय मे काम किया जाएगा। चौधरी ने भील समाज को शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को हक व अधिकार मिले इसके अनुरूप अब कार्य किया जाएगा। चौधरी ने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले। इसके लिए बायतु के प्रत्येक व्यक्ति का यहां हक व अधिकार है। रिफाइनरी में कोई भाई भतीजावाद नही चलेगा। किसी भी राजनीति विचार धारा का व्यक्ति हो, किसी जाति के बिना भेदभाव &6 कौम को बराबर हक व अधिकार मिले।
Published on:
11 Jan 2021 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
