
Locust wasted year-round earnings
बाड़मेर. धोरीमन्ना सीमा पार से आ रही टिड्डियां रबी की फसलों पर कहर बरपा रही हैं। खेतों में खड़ी जीरा-ईसब की फसल चट कर गई। वहीं अरंडी के अब ठूंठ बचे हैं। आस-पास के कई पेड़ों पर भी पत्ते तक नहीं बचे हैं। खेतों की यह हालत देख कई किसान सदमें में हैं।
पूरे साल की कमाई है जीरा
सिंचित क्षेत्र में जीरा-ईसब गोल किसानों के लिए पूरे साल की कमाई होती है। टिड्डियों के कहर बरपाने से यह खेतों में ही बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है। टिड्डी प्रभावित इलाके का सर्वे दल ने दौरा किया इसमें जीरा-ईसबगोल में 90प्रतिशत से अधिक नुकसान हो गया।
वहीं अरंडी में 50 से 60 प्रतिशत नुकसान अंकित किया। मंगलवार को सहायक निर्देशक पादप संरक्षण भानाराम बिश्नोई, डॉ. बंशीधर रेगर, डॉ. रमेश यादव व धोरीमन्ना सहायक कृषि अधिकारी ओमप्रकाश योगी ने टिड्डी प्रभाति क्षेत्र का भ्रमण किया। किसानों ने सरकारों से मुआवजे की मांग की।
तहसीलदार ने खारी में लिया जायजा
बाड़मेर. सेड़वा खारी क्षेत्र में टिडि़्डयों के नुकसान को लेकर तहसीलदार नानगाराम डूडी मंगलवार को जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने खेतों में फसल की बार्बादी देखकर चिंता जाहिर की। महेन्द्र पूनिया ने बताया कि फसल में नुकसान को देखकर कुछ किसानों की तबीयत बिगड़ी गई। पटवारी जगाराम ने क्षेत्र का सर्व कर तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान जेकदान चारण, ईशाराम हुड्डा, जूंजाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने की टिड्डी से नुकसान का आकलन व मुआवजे की मांग
- तीन दर्जन से अधिक गांवों में रबी को नुकसान, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बाड़मेर. चौहटन क्षेत्र में टिड्डी दलों के प्रकोप से किसानों के खेतों में नुकसान का आकलन करवा मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधायक पदमाराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डी के प्रकोप के चलते रबी की फसलों को नुकसान हुआ। यह मंजर उन्होंने स्वयं ने देखा तथा कई किसानों ने भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
टिड्डी से फसलें चौपट, धरना देकर किसानों के लिए मांगा मुआवजा
- भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना
बाड़मेर. भाजपा किसान मोर्चा की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं व टिड्डी दलों के हमलों से फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट के सामने धरना दिया गया।
धरने को संबाधित करते मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरधरसिंह कोटडिय़ा ने कहा कि बाड़मेर जिले में पड़ौसी देश से आई भारी संख्या में टिड्डी दलों के हमले से फसलें चौपट हो गई। वर्तमान में बड़ी संख्या में और टिड्डी दलों ने किसानों की खड़ी रबी की फसल को बर्बाद कर दिया है।
जिला प्रशासन को शीघ्र सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाएं। उन्होंने गहलोत सरकार को नाकाम बताते हुए किसानों के ऋण माफ करने की भी मांग रखी। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेगवाल ने बताया कि सीमावर्ती कई गांवों का दौरा किया गया तो देखा कि भारी मात्रा में टिड्डी दल ने फसलों को नष्ट कर दिया है। किसानों को तुरंत राहत मिलनी चाहिए।
धरने के बाद किसानों को राहत पहुंचाने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा गया। इस दौरान पूर्व जलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरूपसिंह चाडी, पूर्व जिला महामंत्री रतनाल बोहरा, जिला महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा, बालाराम मूंढ, रणवीरसिंह भादू, धनसिंह मौसेरी, रमेशसिंह ईंदा, देवीलाल खांगटा, अमराराम सारण, श्ंाकरराम देवासी, रेखाराम डोंगियाल, करणपाल चौधरी, जीवाराम मेगवाल, वीरसिंह भाटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कानसिंह राजगुरू, देवीसिंह शिव मौजूद रहे।
Published on:
25 Dec 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
