
Locusts continue to come from Pakistan
बाड़मेर. गडरारोड देश के सरहदी गांवों में पाकिस्तान से लगातार टिड्डियों का आना जारी है। मुनाबाव बीएसएफ सीमा चौकियों के पास बड़ी संख्या में टिड्डी दल देखे गए।
जैसिंधर गांव, जैसिंधर स्टेशन, सजनानी, पीथाकर, अकली, रोहिडी, मोती की बेरी, पांचला सरहद में भी टिड्डियों का जमावड़ा रहा।
लोकस्ट विभाग ने गडरारोड में तैनात सारी टीमें हटा दी हैं। इससे रबी की फसल को नुकसान की आशंका है। ग्रामीण किशनलाल सुंदराई ने बताया कि तारबंदी के निकट पूरे क्षेत्र में लाखों की तादाद में टिड्डियों का फैलाव है।
पिछले 6 महीनों से लगातार पाकिस्तान से टिड्डियों का आना जारी है। प्रशासन थोथे दावे कर अपनी पीठ थपथपा रहा है।
पूर्व सरपंच रमेशचंद्र चाण्डक ने बताया कि इस बार टिड्डियों ने खरीफ की फसल चौपट कर दी। उसका अभी तक कोई मुआवजे की भी घोषणा नहीं हुई है। अब रबी की फसल बोई है।
अब इस पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय आपदा में शामिल कर रोकथाम के विशेष प्रयास करने चाहिए।
Published on:
10 Dec 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
