
Locusts wreak havoc, Farmers helpless, crops are getting scattered
बाड़मेर. गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार से पहुंचे टिड्डी दल के बड़े समूह ने नहर क्षेत्र के चार-पांच गांवों में खेतों में हमला बोल फसलों को चट किया। शनिवार को क्षेत्र के चकगुड़ा, आलपुरा, भीमगढ, बाराषण, मौखावा, पीपराली, पूजा बेरी में खेतों में खड़ी रबी की फसलों को नुकसान पहुंचाया।
किसानों की सूचना पर गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, तहसीलदार जोधसिंह मौके पर पहुंचे और टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दी। चिंितंत किसानों ने टिड्डी दल के हमले से अपनी फसलों को बचाने को खेतों में थाली बजा, टायर जला एवं पटाखे फोड़ प्रयास किए, लेकिन बेकार रहे।
देर शाम हवा के रुख के साथ टिड्डी दल आगे बढ़ता रहा। शनिवार को आलपुरा, चकगुड़ा होते हुए बाराषण, मौखावा से भी आगे तक फैल गया। इस दौरान खेतों में खड़ी फसल जीरा, ईसबगोल, सरसों, गेहूं आदि को नुकसान पहुंचाया।
धोलानाडा. टिड्डी दल ने शुक्रवार शाम को रामजी गोल के आसपास टिड्डी दल ने पड़ाव डाल रखा था। शनिवार को इस दल ने मंगले की बेरी, आडेल, अर्जुन की ढाणी, धोलानाडा गांव के ब्राह्मणों की ढाणी, सुथारों की ढाणी, जियासर आदि गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचाया। किसानों ने टायर जला व थाली बजा टिड्डियां उड़ाने का प्रयास किया।
Published on:
27 Jan 2020 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
