
लोक संगीत के समर्पित साधक है बाड़मेर के पद्मश्री अनवर खान
बाड़मेर. लोक गायकी को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले बाड़मेर के मांगणिहार कलाकार अनवर खान बइयां मांगणिहार कलाकारों में जाना पहचाना नाम है। लोक गायकी के साधक खान की साधना बचपन में शुरू हो गई और आज उसकी चमक पूरे विश्व के कौने-कौने तक पहुंची है। लोक गायकी के सुरों को पीरोकर आवाज के माध्यम से दिल में उतारने की कला का दूसरा नाम अनवर खान कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। सोमवार को उसी कला को राष्ट्रपति भवन में पुरस्कृत किया गया तो करतल ध्वनि से थार की लोक गायकी को और ऊंचाइयां मिली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने थार के लोक गायक अनवर खान को पदमश्री पुरस्कार प्रदान किया गया।
जैसलमेर जिले के गांव बइया में रोजड़ खान के घर पद्मश्री अनवर खान का जन्म हुआ था। उनके दादा भी एक प्रसिद्द लोक गायक रहे। घर के माहौल से उन्हें संगीत सीखने का अवसर मिला और यहीं से उनकी गायकी का सफर भी शुरू हुआ। उन्होंने चांदण मुल्तान और सदीक खान सरीखे उस्तादों से लोक गायकी की बारीकियां को सीखा। खान लोक गायकी के अलावा बेहतरीन सूफी गायकी के लिए भी जाने जाते हैं। बइयां गांव के रहने वाले खान का अब बाड़मेर घर है।
स्काटलैंड से हुई विदेशों की शुरूआत
पद्मश्री अनवर खान ने देश के साथ विदेशों तक लोक गायकी की कला को पहचान दिलाई है। करीब 55 से अधिक देशों में उन्होंने कला का प्रदर्शन किया है। सबसे पहले उन्होंने 1982 में स्कॉटलैंड से शुरूआत की थी। इसके बाद अमरीका और ब्रिटेन सहित कई देशों में थार की कला से संगीत प्रेमियों को रूबरू करवा चुके हैं। यह सिलसिला जारी है।
लोक कला को हर जगह दिलाई पहचान
प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह भी अनवर खान की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए थे। सिंह के अल्बम पधारो म्हारे देश के मुख्य गीत में पद्मश्री खान का भी योगदान है। इसके अलावा उन्होंने ख्यात संगीतकार एआर रहमान की फिल्मों के लिए गीत गाए हैं। इसके अलावा पंडित विश्व मोहन भट्ट, पंडित भीमसेन जोशी, उस्ताद सुल्तान खां, जाकिर हुसैन आदि के साथ भी उन्होंने मंच साझा किया है।
आरएसएस प्रमुख मिलने पहुंचे थे घर
पिछले दिनों बाड़मेर प्रवास पर आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पद्मश्री अनवर खान से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। भागवत ने एक कार्यक्रम में खान की प्रस्तुति से प्रभावित होने के बाद कहा था कि राजस्थान आऊंगा तब जरूर मुलाकात होगी। उसी बात को पूरा करते हुए आरएसएस प्रमुख बाड़मेर स्थित अनवर के निवास पर मिलने गए थे।
Published on:
09 Nov 2021 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
