28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से मानवेंद्र सिंह की करारी हार, भाजपा के कैलाश चौधरी ने दर्ज की रिकार्ड जीत

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 : बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ( Kailash Choudhary ) की जीत की खबर है

2 min read
Google source verification
Kailash Choudhary

बाड़मेर।

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी ( kailash choudhary ) ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को करारी मात देते हुए 3,23,808 मतों से जीत हासिल की।

बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। यहां भाजपा के कैलाश चौधरी व कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह ( manvendra singh ) के बीच मुकाबला एक तरफा हो गया।

Lok Sabha Election 2019 के बाड़मेर लोकसभा चुनाव की मतगणना के प्रारंभिक रूझानों से ही भाजपा ने बढ़त बनाई हुई थी। बैलेट पेपर के बाद शुरू हुई इवीएम के मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मानवेंद्रसिंह से आगे चल रहे थे।

दोनों प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर

कैलाश चौधरी ( Kailash Choudhary )

- कैलाश चौधरी पूर्व विधायक रह चुके है।
- चौधरी मौजूदा किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष है।
- 2018 के विधानसभा चुनावों में बायतु से विधायक का चुनाव लड़े लेकिन तीसरे स्थान पर रहे थे।


मानवेन्द्र सिंह ( Manvendra Singh )

- मानवेन्द्र सिंह ने लोकसभा का पहला चुनाव भाजपा से 1998 में बाड़मेर से लड़ा। वे कांग्रेस के सोनाराम चौधरी से 32140 वोटों से हारे।
- 2004 में भाजपा ने दुबारा उनको टिकट दिया और रिकार्ड 2 लाख 71888 वोटों से जीते।
- 2009 तीसरी बार भाजपा से मानवेन्द्र को टिकट मिला लेकिन वे कांग्रेस के हरीश चौधरी से हार गए।

राजस्थान की इन सीटों पर जीती बीजेपी ( rajasthan lok sabha election Result 2019 )

- चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी के राहुल कासवान ने दर्ज की जीत

- चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतगणना पूरी, बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी 574264 से जीते

- भरतपुर से भाजपा उम्मीदवार रंजीता कोली 3 लाख 13 हज़ार 277 से जीती


प्रदेश की अन्य सीटों का हाल

- जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण पर बीजेपी बहुत बड़े अंतर से कांग्रेस से आगे चल रही है।

- अलवर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है। यहां महंत बालकनाथ और भंवर जितेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।

- बांसवाड़ा में भी बीजेपी के कनकमल कटारा आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कनकमल कटारा 3 लाख 6 हजार 473 वोटों से कांग्रेस के ताराचंद से आगे चल रहे हैं।

- बाड़मेर में भी बीजेपी ने बढ़त दर्ज की है यहां कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को बीजेपी के कैलाश चौधरी लाखों वोटों से पीछे छोड़ चुके हैं।

- जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस के वैभव गहलोत से आगे चल रहे हैं।

Story Loader