
मोकलसर(बाड़मेर)। जिले के मोकलसर में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह बीएसएनएल टावर के पीछे रेलवे लाइन पर एक प्रेमी युगल के शव देख कर ग्रामीणों में सनसनी मच गई। वहीं सुबह-सुबह रेलवे लाइन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी जयकिशन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और रेलवे सिवाना थाने और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो ट्रैक के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि हम दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है और किसी को बेवजह परेशान न करें। हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं जी सकते, इसलिए हम आत्महत्या कर रहे हैं।
अलसुबह दोनों ने पिलर संख्या 27/9 और 28 /0 के बीच रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए एवं विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। दो घंटे के बाद लड़के के बारे में लोगों ने बताया कि इसका नाम स्वरूप है। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर सब की शिनाख्त करवाई और दोनों शवों को सिवाना मोर्चरी में ले जाया गया।
वहां मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि बताया कि मोकलसर निवासी राधा पुत्री मानसिंह (22) वर्ष और स्वरूप सिंह पुत्र फूफ सिंह(16) निवासी वालीयाना हाल मोकलसर ने मोकलसर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ज दर्ज कर जांच शुरू की है ।
Published on:
18 Jul 2022 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
