
Maa Hinglaj Temple Patotsava
बालोतरा. नगर में खत्री समाज के हिंगलाज माता मंदिर का गुरुवार को 12वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रर्मों व शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
मां हिंगलाज मंदिर के पाटोत्सव को लेकर गुरुवार सुबह पुजारी राजपुरी गोस्वामी ने पंचामृत से मां की प्रतिमा का पूजन किया। लाभार्थी डॉ. कुशाल खत्री ने नए वस्त्रों, फूल मालाओं से मां की प्रतिमा का शृंगार किया।
पं. संतोष श्रीमाली, जसराज दवे के मंत्रोच्चार पर मुख्य लाभार्थी भरतकुमार- सेवाराम भूत, गौतम खत्री व भरत खत्री ने यज्ञ में आहुतियां दी। कई घंटे चले यज्ञ में समाज के लोगों ने भी आहुतियां देकर परिवार व देश में खुशहाली की कामना की। यज्ञ पूर्णाहूति पर महाप्रसादी केलाभार्थी पीताम्बर दास-लीलाराम किरी ने आरती उतार भोग चढ़ाया। समाज के लोग व उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम चार बजे मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे से शोभायात्रा निकली। नगर परिषद सभापति रतन खत्री, खत्री समाज बालोतरा अध्यक्ष ललित कुमार खत्री, हिंगलाज पाटोत्सव महोत्सव समिति संयोजक कानमल भूत,सेवाराम भूत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें सबसे आगे सजे धजे युवा धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे।
इनके पीछे भगवान श्रीराम दरबार, महादेव परिवार, राधा कृष्ण, बाल कृष्ण, मां हिंगलाज की सुंदर झांकिया चल रही थी। भजन मण्डली भजनों की प्रस्तुती देती हुई चल रही थी। नगर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा के गुजरने पर इसे देखने नगर वासी उमड़े। पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए झांकियों के दर्शन पूजन किए।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु मां हिंगलाज के जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे। नगर के मुख्य मार्गों से होकर मंदिर पहुंच शोभायात्रा विसर्जित हुई। आरती उतार उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर खत्री समाज मंत्री हंसराज भूत, भीमाराम डलोरा, नखमल खत्री, नवयुवक मण्डल उपाध्यक्ष गौतम खत्री, मंत्री मुकेश किरी, किशोर छूंछा, देवकिशन भूत, भरत वारडे, ओमप्रकाश खत्री, सुरेश वारडे सहित बड़ी संख्या में खत्री समाज के लोग मौजूद थे।
और इधर...
गोगाजी के वार्षिक मेले में उमड़े श्रद्धालु
- दर्शन पूजन कर मांगी मन्नतें
रमणियां. तेलवाड़ा स्थित पौराणिक गोगाजी मन्दिर परिसर में नवमी को वार्षिक मेला भरा। इसमें आस-पास गांवों, पड़ौसी जिलों, गुजरात,महाराष्ट प्रदेश से बड़़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। परिवार सदस्यों के रक्षा की कामना की।
मंदिर गादीपति जगदीशगिरी महाराज की चरण वंदना कर उनसे आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर के बाहर लगे मेले के हाट बाजार में घरेलू जरूरत के सामान की खरीदारी की। बच्चों ने झूले झूलने के साथ पकवान खाने का आनंद उठाया। झूले झूलने को लेकर बड़ों में हौड़ मची देखने को नजर आई।
इस अवसर पर पूर्व आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, मेला कमेटी के जेठुसिहं, जुगतसिहं, पिण्टु सुथार, मांगुसिंह, धीरा सरपंच राजुसिंह सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व श्रद्धालु मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोकलसर चौकी प्रभारी अमरसिहं मीणा मय जाप्ता मौजूद रहे।
Published on:
19 Oct 2018 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
