6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन मालिकों की बढ़ी परेशानी : पहले मशीन खराब हुई फिर रिचार्ज खत्म

- वाहनों के पंजीयन प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर डाकघर व कार्यालय के चक्कर काट रहे वाहन मालिक

2 min read
Google source verification
Machine damaged, recharge also ended

Machine damaged, recharge also ended

बालोतरा. यहां जिला परिवहन कार्यालय में पहले पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) मशीन खराब होने व बाद में प्रमुख प्रबंधन सेवा (केएमएस) का रिचार्ज खत्म होने से वाहन स्वामियों की परेशानियां बढ़ गई है।

वाहन पंजीयन के बाद डाक से घर आरसी नहीं पहुंचने पर जानकारी के लिए वाहन स्वामी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें यहां से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इससे इनकी परेशानी बढ़ गई है।

परिवहन कार्यालय में आरसी मशीन खराब होने के बाद केएमसी का रिचार्ज खत्म होने से वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी अनुसार आरसी बनाने वाली मशीन में आई खराबी करीब दस दिन ठीक नहीं हुई।

इस पर आरसी नहीं बनी। इस पर आरसी को लेकर वाहन स्वामियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। इनके बार बार कार्यालय चक्कर काटने व मांग करने पर अधिकारियों के प्रयास के बाद सही हुई मशीन पर सैकड़ों आरसी बनाई गई।

लंबे इंतजार के बाद मिली आरसी पर वाहन स्वामियों ने राहत महसूस की। लेकिन कुछ दिन पहले एक बार फिर संकट खड़ा हो गया। जानकारी अनुसार मशीन में केएमएस का रिचार्ज खत्म हो गया।

मशीन के बनाए कार्डपर लगने वाली चिप में कार्डकी सभी जानकारियां भरी जाती है। केएमएस रिचार्जहोने पर ही यह काम होता है। लेकिन कुछ दिनों से रिचार्ज खत्म हो गया है।

जयपुर मुख्यालय से विभाग रिचार्ज करता है लेकिन अभी तक जयपुर मुख्यालय ने रिचार्ज नहीं किया है। इससे एक बार आर.सी बनने का काम फिर से बंद हो गया है।

इस पर डाक से घर नहीं पहुंच रही आर.सी पर वाहन स्वामी इसकी जानकारी के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जहां से उन्हें आज-कल में आर.सी बनाने व इसे डाक से घर भेजने की बात कह रहे हैं।

इस पर घर से कार्यालय के बीच चक्कर काट रहे वाहन स्वामी राहत को तरस गए हैं। आर.सी अभाव में यात्रा दौरान उन्हें अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। जुर्माना भी भुगतना पड़ता है।

वाहन खरीदने के बाद इसके रजिस्टे्रशन को लेकर आवश्यक कार्यवाही की, लेकिन एक माह से अभी तक आर सी नहीं मिली है। कईचक्कर लगा चुका हूं। बगैर आर.सी वाहन लेकर बाहर जाना मुश्किल हो गया है।

- सुनील टावरी, वाहन मालिक


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग