
प्रारम्भिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (पांचवीं बोर्ड) के आवेदन को लेकर उदासीन मदरसा संचालक व निजी विद्यालयों ने आखिरकार इसमें रुचि दिखाते हुए ऑन लाइन आवेदन किए हैं।
बाड़मेर
प्रारम्भिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (पांचवीं बोर्ड) के आवेदन को लेकर उदासीन मदरसा संचालक व निजी विद्यालयों ने आखिरकार इसमें रुचि दिखाते हुए ऑन लाइन आवेदन किए हैं। इसके चलते अब इक्के-दुक्के विद्यालय छोड़ शेष से आवेदन आ चुके हैं।
पांचवीं बोर्ड में हर स्कूल से आवेदन की अनिवार्यता के बावजूद जिले के सौ से ज्यादा मदरसे व निजी विद्यालय आवेदन से वंचित थे। सरकार अंतिम तिथि को बार-बार बढ़ा रही थी, लेकिन ये संचालक अनिवार्यता को धत्ता बता रहे थे। इसके चलते 10 दिसम्बर तक सौ से अधिक मदरसे व नब्बे निजी विद्यालयों ने आवेदन नहीं किया था। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने 10 दिसम्बर को 'आवेदन की अनिवार्यता, फिर भी नहीं मान रहे निजी स्कूल व मदरसा संचालक ? Ó शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इसको उजागर किया था। इसके बाद निजी विद्यालय व मदरसा संचालकों ने इसे गंभीरता से लिया। इसके चलते बीस दिन में ही कुछ संचालकों को छोड़ लगभग सभी ने आवेदन कर लिए हैं। इनके आवेदन नहीं मिले हैं, उनसे से भी बीस मदरसा संचालक व पचास निजी विद्यालयों ने शून्य नामांकन की बात कह कर आवेदन नहीं करने की बात कही है। शेष जो बचे हैं, उनमें भी शून्य नामांकन की स्थिति विभाग मान रहा है।
इन विषयों की होगी परीक्षा- पांचवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को हिन्दी, गणित, अंग्रेजी व पर्यावरण पेपर अनिवार्यरूप से लेने होंगे। संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत, मदरसा विद्यार्थियों के लिए उर्दू पंाचवां पेपर होगा। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में हिन्दी भाषा के साथ अंग्रेजी में भी अन्य प्रश्न-पत्र मुद्रित होंगे।
आवेदन बढ़े हैं- दिसम्बर से अब तक आवेदन बढ़े हैं। अब जिले में लगभग सभी विद्यालयों से आवेदन आ चुके हैं। जो शेष हैं, वहां पंाचवीं कक्षा में शून्य नामांकन है।- शंकरलाल खोरवाल,प्राचार्य डाईट बाड़मेर
फैक्ट फाइल
पंजीकृत आवेदित शेष शून्य आवेदित छात्र पूर्व में आवेदित छात्र बढ़े आवेदन
मदरसा 219 163 56 20 1539 1467 72
निजी विद्यालय 756 658 98 50 16462 16070 392
सरकारी विद्यालय 4518 4518 0 0 43347 43292 55
Published on:
06 Jan 2018 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
