23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों की समस्याओं से करवाया अवगत

अधिकारियों का स्वागत किया

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षकों की समस्याओं से करवाया अवगत

शिक्षकों की समस्याओं से करवाया अवगत

बाड़मेर.शिक्षक संघ रेसला ने नव पदस्थापित माध्यमिक और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने अधिकारियों का स्वागत भी किया। व्याख्याता शिक्षक संघ रेसला जिला शाखा बाड़मेर ने माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजन शर्मा और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसर दान साफा, शॉल व माला पहना कर स्वागत किया गया।

रेसला बाड़मेर जिला प्रवक्ता देवेंद्र गिरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष डूंगर सिंह सहारण, रेसा-पी से रूप सिंह जाखड़, रेसला बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह, बाड़मेर रेसला जिला कार्यकारिणी सदस्य रामलाल चौधरी, श्रवण पारीक, रूपा राम सियाग, गोपाराम माली, जोगाराम चौधरी, तनवीर सिंह डऊकिया, बाबूलाल खत्री आदि ने दोनों अधिकारियों को शिक्षकों की समस्यओं से अवगात करवाया। उन्होंने रेसला की विभिन्न मांगों की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों अधिकारी शिक्षक हितों को लेकर सकारात्मक सोच रखेंगे एेसी उम्मीद है।

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला शाखा बाड़मेर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नामा और संरक्षक शिवलाल जैलिया ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर राजन शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर केसर दान रतनू का स्वागत किया।

उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाया। संघ के महामंत्री हीरालाल खोरवाल ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने हर समय तत्पर रहकर शिक्षक हित के कार्य करने का आश्वासन दिया ।

जिला प्रवक्ता भंवरलाल खोरवाल ने बताया कि इस दौरान ओमप्रकाश सेजू, शिवलाल जैलिया, गिरधारी राम सेजू, रमेश कुमार,हरिशंकर सांवरिया, घनश्याम बैरवा ,डालू राम सेजु, प्रकाश बोस फिरोज खान, जय राम ,मांगीलाल जीनगर ,मांगीलाल नामा, मोहनलाल सिंगारिया और किशन लाल उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग