15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर पर चरी रखकर दौड़े पुरुष

-प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह-महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
पुरुषों की चरी दौड़ बनी आकर्षण का केंद्र

पुरुषों की चरी दौड़ बनी आकर्षण का केंद्र

बाड़मेर। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समाज के लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
सचिव सुरेश मोदी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में पुरुषों की चरी दौड़ आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चों की 50 मीटर दौड़ में कक्षा 1 से 2 में अंचल सिहंल प्रथम, आरव बंसल द्वितीय व राघव बंसल एवं प्रणव बंसल तृतीय रहे। बालिका में मान्या प्रथम, नित्या द्वितीय व कृतिका तृतीय रही। इसी तरह कक्षा 3 से 5 में बालक वर्ग में दिव्यांश प्रथम, हर्षिल द्वितीय व हिमांश तृतीय तथा बालिका में लहर प्रथम, ख्याति द्वितीय व छवि तृतीय स्थान पर रही। इसी रह 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में हर्षिल प्रथम, हर्षुल द्वितीय व मिलन तृतीय व बालिका में हर्षिता प्रथम, गोरीशा द्वितीय रही। वहीं 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में तनंजय व बालिका में जीनल बंसल प्रथम रही।
दिखाया उत्साह
कार्यकारिणी सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि पुरुषों की चरी दौड़ प्रतियोगिता में उत्साह झलका। जिसमें भरत मोदी प्रथम, किशन बिंदल द्वितीय व सुरेश मोदी एवं दीपक बंसल तृतीय रहे। महिला वर्ग में पुनिता बंसल प्रथम, सरिता गोयल द्वितीय व मंजु बंसल तृतीय रही।
11 दिवसीय कार्यक्रमों की रहेगी धूम
अग्रसेन महाराजा के जयंती महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिताओं में समाज के लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। वहीं महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।