6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटूसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार, एक बाल अपचारी को भेजा सुधारगृह

less than 1 minute read
Google source verification
main accused in Chhotusinh murder case arrested

main accused in Chhotusinh murder case arrested

सिवाना. कस्बे पुलिस ने छोटूसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दाऊदखान ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह निवासी पिपलून सिवाना को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने दो जनों को पूर्व में गिरफ्तार किया, जबकि बाल अपचारी को सुधारगृह भेजा था। पुलिस के अनुसार पुराने एक विवाद के मामले को लेकर पृथ्वीसिंह छोटूसिंह व मालमसिंह से रंजिश रखता था, लंबे समय से उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था।

इसे लेकर उसने अपने रिश्तेदार हिस्ट्रीशीटर स्वरूपसिंह ख़बड़ाला के माध्यम से हिस्ट्रीशीटर कालूपुरी जोधपुर से संपर्क किया, जो दिनेश मांजू हत्याकांड का आरोपी है।

1 वर्ष पृथ्वीसिंह कालूपुरी के संपर्क में था। कालूपुरी ने छोटूसिंह व मालमसिंह की रेकी के लिए पृथ्वीसिंह को कहा, जिस पर पृथ्वीसिंह ने एक नाबालिक को 10 हजार रुपए प्रतिमाह पर रखा, जो मालमसिंह के ऑफिस पर निगरानी रखता और सूचना पृथ्वी सिंह को देता।

हत्याकांड से 10 दिन पूर्व पृथ्वीसिंह, राजूसिंह व विक्रमसिंह ने जोधपुर में कालूपुरी को जानकारी दी। हत्या के छह दिन पहले कालूपुरी सिवाना आया और राजूसिंह की लग्जरी कार लेकर जोधपुर गया।

30 दिसंबर को वह सूरजसिंह, ललित भाटी, राजेश बाबल, बिट्टू सेन के साथ सिवाना पहुंचा और योजना के अनुसार 31 दिसंबर दोपहर दो बजे पेट्रोल पंप पर छोटूसिंह की हत्या की।

मालमसिंह को गोली लगने से वह घायल हुआ। इस घटना में पुलिस ने सूरजसिंह, विक्रमसिंह को पहले गिरफ्तार किया था जबकि रेकी करने वाले किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया था।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग