26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेरिया : अगस्त तक 190 पॉजिटिव, पिछले 17 दिनों में 47 नए केस

सितम्बर महीने में मलेरिया और डेंगू ने बड़ी छलांग लगाई है। बाड़मेर जिले में 17 सितम्बर तक मलेरिया कुल केस 237 व डेंगू के मामले 53 पार पहुंच गए

2 min read
Google source verification
govt hospital opd baremr

मौसमी बीमारियों के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। सितम्बर महीने में मलेरिया और डेंगू ने बड़ी छलांग लगाई है। बाड़मेर जिले में 17 सितम्बर तक मलेरिया कुल केस 237 व डेंगू के मामले 53 पार पहुंच गए। वहीं अस्पतालोंं में डेंगू व मलेरिया संदिग्ध पीडि़तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोकथाम के प्रयास कहीं नजर नहीं आ रहे है।

बच्चों में भी मलेरिया के केस

बाड़मेर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी मलेरिया-डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। बच्चों में भी मलेरिया के केस मिल रहे है। जिले में बरसात के बाद अब सितम्बर महीने के गत 17 दिनों में पॉजिटिव केस तेजी से बढ़े है। वहीं डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। बुखार अब घर-घर फैल रहा है।

मलेरिया केस 237 के पार

बाड़मेर जिले में मलेरिया केस 17 सितम्बर को 237 को पार कर गए। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने तक कुल 190 मलेरिया पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद सितम्बर महीने में रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सितम्बर महीने में देखा जाए तो औसतन प्रत्येक दिन 3 मलेरिया पॉजिटिव मिले है। वहीं डेंगू के भी औसतन 2 केस रोजाना मिल रहे हैं।

बेकाबू हो रहे हालात

थार में मलेरिया बेकाबू स्थिति में है। खासकर बाड़मेर जिले में मलेरिया का प्रकोप काफी अधिक है। वहीं बालोतरा जिले में मलेरिया के 51 केस रिपोर्ट हुए है। दूसरी ओर जैसमलेर में मलेरिया रोगी 114 पर पहुंच चुके है। बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों के साथ शहर में मलेरिया के केस लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में बरसात का पानी का जगह-जगह जमाव है।

शाम के बाद खिडक़ी-दरवाजे नहीं खोल सकते

बाड़मेर के बलदेव नगर, विष्णु कॉलोनी, महावीर नगर, गंगाई नगर सहित बाहरी कॉलोनियों के हालात ऐसे है कि शाम के बाद खिडक़ी-दरवाजे खुले नहीं रख सकते है। इलाकों में मच्छरोंं की इतनी भरमार है कि खिडक़ी खुली रहने पर भीतर घुस जाते है। ऐसे में कॉलोनियों में लोग घरों के दरवाजे-खिड़कियां शाम होते ही बंद कर देते है।

कहां पर कितने केस

जिला मलेरिया डेंगू

बाड़मेर 237 53

बालोतरा 17 51

जैसलमेर 114 06

(स्रोत...स्वास्थ्य विभाग : 17 सितम्बर तक)