15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्लीनाथ पशु मेला यौवन पर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

मल्लीनाथ पशु मेला यौवन पर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का हो रहा आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

bhawani singh

Mar 27, 2017

barmer

barmer

मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा अब पपने पूरे यौवन पर है। मेले का आनंद उठाने के लिए हर दिन हजारों मेलार्थी पहुंच रहे हैं। सुबह-शाम बड़ी संख्या में भीड़ नजर आती है। वहीं पशुओं की कमजोर बिक्री को लेकर पशुपालक परेशान हैं। सोमवार को मेला मैदान में घोड़ों की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसे देखने बड़ी संख्या में मेलार्थी उमड़े। कई लोग पशुओं को देखने के साथ इनका मोल भाव करते हैं तथा जरूरत के सामान की खरीदारी करते हैं।

अदंत बछेरा में अव्वल रहा पवन

मेले में पशुपालन विभाग की ओर से घोड़ा, ऊंट व बैलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। सोमवार को हुई प्रतियोगिताओं में विजेता घोड़ों के टैग लगाए गए। मंगलवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दिन आयोजित प्रतियोगिता में अदंत बछेरा में शेषकरण दान देशनोक का पवन प्रथम रहा, प्रजनन योग्य घोड़ी में शैलेन्द्रसिंह बावतरा की मधु प्रथम, अदंत बछेरी में प्रहलाद सिंह बनासकांठा की शक्ति, दो दांत बछेरी में प्रवीण पटेल अहमदाबाद की जैनी, दो दांत बछेरा में राज सतपुरे अहमदाबाद का ऑस्कर, नर सांड अश्व में संजीव बेनीवाल का हीरा, सर्वश्रेष्ठ अश्व में सिद्धार्थसिंह रोहिट पाली का आइरिश व शैलेन्द्रसिंह बावतरा की घोड़ी मधु प्रथम रही। नारायणसिंह माणकलाव, हरीशचन्द्रसिंह जसोल, गजेन्द्रसिंह पोषाणा समेत अतिथियों ने विजेता पशुओं के टैग लगाए।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

मेला मैदान में रात्रि को पशुपालन विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाया जा रहा है। रविवार रात आयोजक उप निदेशक कृषि पदेन परियोजना निदेशक आत्मा बाड़मेर की ओर से स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी ने प्रस्तुतियां दी। इस पर मौजूद लोग एक बार हतप्रभ हो गए। कार्यक्रम में मेला प्रभारी डॉ. नारायणसिंह सोलंकी, डॉ. बीआर जेदिया, नारायणसिंह माणकलाव, सरपंच शोभसिंह महेचा, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई, जब्बरसिंह महेचा, सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद थे। संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने किया।

ये भी पढ़ें

image